( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। पर्वतीय मैदानी एकता समिति की बैठक का आयोजन सुभाषनगर में किया गया। इस दौरान समिति में नई नियुक्तियां भी की गई। पवन ठाकुर को जिलाध्यक्ष, विक्रमजीत सिंह को प्रदेश मीडिया प्रभारी, सागर ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी, सुरेंद्र ठाकुर संगठन मंत्री नियुक्त किए गए।

प्रदेश अध्यक्ष एड. पीके अग्रवाल ने कहा कि विशेष सत्र के दौरान भाजपा विधायकों का आचरण ठीक नहीं था। इससे प्रदेश की भी उपेक्षा होती है और देश में गलत संदेश जाता है। उत्तराखंड में रहने वाले सभी उत्तराखंडी हैं। बीजेपी विधायकों ने जो बात हरिद्वार के लिए बोली वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। तोड़ने वाली राजनीति नहीं चलने देंगे। सरकार को अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए। और साथ ही उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को एक विशाल रैली का आयोजन पर्वतीय मैदानी एकता मंच के द्वारा किया जा रहा है जो कि हरकी पोङी से लेकर ललतारा पुल तक रहेगी और लोगों को जन जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा और एकता का संदेश भी दिया जाएगा।पर्वत बनाया ही इसीलिए गया है के जो बताता है कि हम सब एक हैं।उत्तराखंड एक हैं इसको कोई बाँट नहीं सकता

महिला प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह ने बताया कि जो मैदानी और पर्वतियों के बीच में जो खाई थोड़ी बहुत ही अब कुछ लोगों ने खाई को बड़ा कर दिया है तो उस खाई को भरने का कार्य हम करेंगे और अस्थायी निवास मूल निवास का मुद्दा भी सरकार के आगे रखेंगे और जिस तरीके से इन लोगों ने कहा कि गंगा का पानी रोक देंगे यह उत्तराखंडी नहीं है ऐसे विधायक को सरकार को पदमुक्त करना चाहिए उत्तराखंड सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। इस तरीके के भड़काऊ बयानों के ऊपर प्रेम चंद अग्रवाल ने जरासा बयान दिया था। तब उनसे इस्तीफा दिलवा दिया गया था आज प्लेन वालों को ऊपर इन लोगों ने जो कीचड़ उछाला है तो यह भी बर्दाश्त से बाहर है उनको माफी मांगनी पड़ेगी या अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा सरकार को इसमें मौन नहीं रहना चाहिए अपनी चुप्पी तोड़नी ही पड़ेगी यह हरिद्वार की आवाज है

जिलाध्यक्ष पवन ठाकुर ने कहा कि समिति पर्वतीय और मैदान के लोगों में फर्क नहीं करती। समिति के सदस्य सभी को आपस में जोड़कर चलते हैं। आने वाले समय में जनता ऐसे नेताओं को जवाब देगी। जनता सरकार से त्रस्त है और जो भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है उसका सड़क पर विरोध होगा। किसी को भी बांटने की राजनीति नहीं करने दी जाएगी। राज्य निर्माण में सभी का योगदान रहा है। 16 नवंबर को एक बड़ी विरोध रैली हरकी पैड़ी से ऋषिकुल मैदान तक निकाली जाएगी।
इस अवसर पर राजेंद्र पाराशर, किरन सिंह, अरुणा शर्मा, लव दत्ता, जितेंद्र चौधरी, विक्रमजीत सिंह, सर्विंद्र कुमार, जितेंद्र शर्मा, मो. नदीम, महावीर चौधरी, सतीश चंद्र गर्ग, वंदना गुप्ता, चंद्रमा प्रसाद आदि उपस्थित रहे।





