( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
देहरादून। सचिवालय प्रशासन ने आरओ, एआरओ के तबादलों के बाद शुक्रवार को 68 अनुभाग अधिकारी, अनुसचिव व उपसचिवों के भी तबादले कर दिए। इनमें से कई तो ऐसे थे जो कि पांच साल से अधिक समय से एक ही अनुभाग या विभाग में डटे हुए थे।
सचिव सचिवालय प्रशासन दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से शुक्रवार को नए तबादला आदेश जारी किए गए। कई बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे अफसरों को भी अनुभाग दे दिए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक, 18 अनुभाग अधिकारियों, 28 अनुसचिवों और 22 उपसचिवों के तबादले किए गए हैं। सभी को तत्काल नए विभाग में ज्वाइनिंग के आदेश भी जारी किए गए हैं।
उधर, बृहस्पतिवार को जिन समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी व कंप्यूटर ऑपरेटरों के तबादले हुए थे, उनमें से कुछ तबादले निरस्त कराने की जुगत में लगे हुए हैं। हालांकि सचिवालय प्रशासन नई तबादला नीति के तहत इन तबादलों पर अडिग है।




