Big News CM Dhami India won the International President's Cup with 47 medals and 18 gold medals Slider States Tihri Gardhwal Uttarakhand

बड़ी खबर :  47 पदकों और 18 स्वर्ण के साथ भारत बना इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप का सिरमौर, सीएम धामी ने दी ट्रॉफी। आखिर कहा और कैसे ? Tap कर जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
टिहरी गढ़वाल। टिहरी झील में आयोजित इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप और चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स-2025 कप का शानदार समापन हो गया। 18 स्वर्ण सहित कुल 47 पदक जीतकर भारतीय टीम इस प्रतियोगिता की सिरमौर बनी। पांच स्वर्ण पदक सहित कुल सात पदक लेकर सर्बिया दूसरे और 4 स्वर्ण सहित 10 पदक प्राप्त कर कजाकिस्तान तीसरे स्थान पर रही।
विजेता खिलाड़ियों, टीमों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेडल देकर सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि अब टिहरी झील अंतरराष्ट्रीय साहसिक खेल का गंतव्य बन गई है। आने वाले दिनों में इस झील में ऐशियन, कॉमनवेल्थ सहित ओलंपिक की जलक्रीड़ा की प्रतियोगिताएं भी की जा सकेंगी।
रविवार को कोटीकाॅलोनी में आयोजित स्पोर्ट्स-2025 कप के समापन समारोह में पहुंचने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार टिहरी झील को केंद्र में रखकर कई योजनाएं चला रही है। 1200 करोड़ रुपये से अधिक की एडीबी सहायतित टिहरी लेक प्रोजेक्ट से इस क्षेत्र की दशा ही बदल जाएगी। सरकार खेलों का इको सिस्टम तैयार कर रही है। कहा कि चीन में हाल ही में हुए ऐशियाई खेलों में भारत ने रिकाॅर्ड 107 पदक जीते। मोदी सरकार ने खेल बजट में तीन गुना बढ़ोतरी की है। वहीं उत्तराखंड को सरकार ने देवभूमि के साथ खेल भूमि बना दिया है। 38वें नेशनल गेम्स का हमने बेहतर आयोजन किया।

टिहरी ने भी नेशनल गेम्स की बेहतर मेजबानी की। सरकार प्रदेश में विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है। नई खेल नीति, पदक विजेताओं को नौकरी, देवभूमि द्रोणाचार्य अवार्ड, खेलों का नौकरी में 4 प्रतिशत कोटा सरकार ने लागू किया है। सीएम ने कहा कि टिहरी में मेडिकल कॉलेज को लेकर कार्यवाही गतिमान है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि टिहरी झील पर्यटन के साथ साहसिक खेलों का हब बन रही है। विधायक किशोर उपाध्याय ने सीएम घोषणा में शामिल टिहरी मेडिकल कॉलेज सहित कई अन्य मांगें प्रमुखता से रखीं। टीएचडीसी के सीएमडी सिपन कुमार गर्ग ने सफल आयोजन पर सरकार और खेल संघों सहित खिलाड़ियों का आभार जताया। इस मौके पर विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, घनसाली शक्ति लाल शाह, प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण, पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत टीएचडीसी के सीटीओ एलपी जोशी, सीजीएम एमके सिंह, बलवंत रावत, सुनीता देवी, डीएम निकिता खंडेलवाल, एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ वरुणा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *