( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0, हरिद्वार द्वारा वाहिनी खेल मैदान में विधि-विधान से पूजन कर 03 दिवसीय वाहिनी स्थापना दिवस मेले का शुभारम्भ किया गया। वर्ष-1980 में लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में स्थापना के उपरान्त प्रत्येक वर्ष 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 का स्थापना दिवस 02 दिसम्बर के रूप में मनाया जाता है।
सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा इस मौके पर 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार के 45 वर्षों के अनुभव और उत्साह का प्रदर्शन बताया गया।

दो दिनों तक वाहिनी में आयोजित इस मेले में वोकल फॉर लोकल की थीम पर सभी प्रकार के पहाडी अनाज, फल, मिठाई, अचार, जूस, ऊनी सामान जैसे पहाडी टोपी, दस्ताने, स्पोर्टस का सामान, क्रॉकरी, साज-सज्जा का सामान, कॉस्मेटिक्स सामग्री एवं बच्चों के कपडे इत्यादि के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फास्ट-फूड खाद्य सामग्रियों को वाहिनी के अधि0/कर्मचारियों द्वारा दलवार स्टॉल लगाकर उचित दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। मेले का मुख्य आकर्षण लकी ड्रॉ है।, जिसमे प्रथम पुरूस्कार स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार I-Phone, तृतीय पुरस्कार TV, सहित लगभग 100 आकर्षक ईनाम रखे गये है। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले लगवाये गये है। इस मेले में पुलिस द्वारा आपदा एवं बाढ राहत रैस्क्यू के दौरान प्रयोग किये जाने वाले उपकरण जैसे बोट, स्कूबा डाइविंग शूट, सोनार डिवाइस आदि प्रदर्शनी में लगायी गयी है एवं सैल्फी प्वाईट बनाये गये है जो मेले की विशेष झलकियॉ है। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में महिला कल्याण केन्द्र द्वारा बनाये गये मेज पोश, थाल पोश, हेण्डमेड ज्वैलरी, पेन्टिंग, ऊनी स्वेटर, कुशन, आदि भी उचित दरों पर उपलब्ध कराये जा रहे है। मेले में लगाई गयी उक्त प्रदर्शनियों की आगंतुकों द्वारा सराहना की गयी।




दो दिनों तक प्रत्येक दिवस सांयकालीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा जिसमे वाहिनी की आक्रेस्ट्रा टीम, पुलिस मॉर्डन स्कूल एवं वाहिनी फेमिली लाईन के बच्चों तथा हैप्पी डांस ग्रुप द्वारा प्रस्तुतियॉ दी जायेगी। स्थापना दिवस मेले की शुभारम्भ तिथि में पुलिस मॉर्डन स्कूल के बच्चों के लिए थ्री लेग, नींबू रेस, पुरुष/महिला रस्सा-कस्सी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी क्रम में दिनॉक 03-12-2025 को सांय सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जायेगी जिसमे प्रसिद्ध लोक कलाकार/अभिनेत्री श्वेता माहरा मेले का विशेष आकर्षण है। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन व लकी ड्रॉ/पुरस्कार वितरण के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा मेले का समापन किया जायेगा।04-12-2025 को दिन में मेला लगातार चलता रहेगा।
मेले के शुभारम्भ अवसर पर इस अवसर पर श्रीमती मनीषा जोशी, उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, राकेश रावत, श्रीमती जीतो कंबोज, सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 , आदेश कुमार शिविरपाल 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, गणेश लाल, विनोद गौड़, कमल सिंह सजवान, राकेश धीमान, श्रीमती अनुपमा राणा दलनायक, सू0सैन्य सहायक मंगल सिंह 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार एवं वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित समस्त अधि0/कर्मचारी आदि मौजूद रहे।





