( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून/ हरिद्वार। भाजपा की सेंट्रल लीडरशिप के हस्तक्षेप से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र समेत बड़े नेताओं का गदरपुर जाना स्थगित तो हो गया। लेकिन इस “शांति” का कोई समय निश्चित नहीं है, उत्तराखंड में भाजपा संगठन और सरकार के खिलाफ दिग्गजों ने एक समानांतर व्यवस्था खड़ी कर दी है, जो लगातार सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है, वरना ऐसे ही अरविंद पांडेय के पास जाने का कार्यक्रम जारी न हुआ होता, वो भी तब जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड में रहे हो।

दर्जन भर से ज़्यादा विधायकों के कूच की भी तैयारी थी, पार्टी के जिस विधायक ने मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ खुली जंग छेड़ रखी हो, पार्टी के बड़े नेताओं का “एलान-ए-जंग” अंदाज़ में उसे समर्थन कोई सामान्य घटना नहीं है।जैसे जैसे विस चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे उत्तराखंड भाजपा में कलह बढ़ती जा रही है, और अब इसका समाधान केवल दिल्ली के पास है। क्योंकि सरकार और संगठन के प्रदेश नेतृत्व के हाथ से बात कब की निकल चुकी है। इसी रार के चलते पिछले कई सालों से भाजपा कोर कमेटी की बैठक नहीं हो सकी, तीन महीने में होने वाली संगठन की समन्वय बैठक भी टल गई, ये वही समन्वय बैठक है जहां से एक मिनट के भीतर ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बाहर आ गए थे और बलूनी गए ही नहीं थे।इतना ही नहीं हरिद्वार भाजपा नेताओ के सूत्रों के हवाले खबर यह भी है कही ना कही हरिद्वार विधायक मदन कौशिक भी उत्तराखण्ड शीर्ष नेतृत्व से नाराज़ चल रहे है। जिसकी एक झलक हाल ही CM धामी से मुलाकात के वक्त दिखी भी। आप फोटोग्राफ्स के माध्यम से समझ ही जायेंगे कि क्या स्थिति है ? यहाँ हम आपको दो फोटो दिखा रहे है ,जिनकी बानगी से आप खुद ही समझे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।







