Big News Haridwar Oath taking ceremony Slider States Tehsil Vyapar Mandal affiliated to Provincial City Industry Trade Board held Uttarakhand

बड़ी खबर : प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से संबद्ध तहसील व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, यह बने अध्यक्ष। आखिर कौन और कौन क्या ? Tap कर जाने  

Spread the love

* सभी को साथ लेकर संगठन को नई दिशा देंगे-पंडित अधीर कौशिक

* व्यापारी हितों को सर्वाेपरि रखते हुए कार्य करेगी कार्यकारिणी-डा.विशाल गर्ग

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से संबद्ध तहसील व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह एवं व्यापारिक सम्मेलन व सम्मान समारोह गौतम फार्म हाउस में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, महामंत्री आदेश मारवाड़ी एवं सुमित चौधरी, कोषाध्यक्ष मनोज सिरोही, उपाध्यक्ष उदयराम सेमवाल, महेश सूर्यवंशी, भोला शर्मा, नितिन शर्मा, नितिन शर्मा एवं मनीष रस्तोगी, तहसील सचिव कपिल गिरी, संचित ग्रोवर, महादेव शंकर, तरुण जोशी, बलवीर रावत, विपिन शर्मा, मंगल सिंह, कमल खड़का एवं अमित शर्मा, प्रचार मंत्री अभिषेक गिरी, संयुक्त प्रचार मंत्री शिवकुमार राजपूत एवं राकेश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर संतोषानंद देव महाराज ने पूरी कार्यकारिणी को आशीर्वाद दिया।

 कार्यक्रम में नगर विधायक मदन कौशिक एवं रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी मुख्य अतिथी के तौर पर शामिल हुए और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि व्यापार मंडल समाज और व्यापारियों के हितों की सशक्त आवाज है। नई कार्यकारिणी व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाकर संगठन को और मजबूत बनाएगी। विधायक मदन कौशिक एवं आदेश चौहान ने कहा कि व्यापार मंडल समाज की आर्थिक रीढ़ है और जनप्रतिनिधि हमेशा व्यापारियों के साथ खड़े रहेंगे। पूर्व दर्जाधारी संजय पालीवाल ने कहा कि तहसील व्यापार मंडल कार्यकारिणी जमीनी स्तर पर व्यापारियों के अधिकारों के लिए मजबूती से कार्य करेगी। संगठन की एकजुटता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि व्यापारियों के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे और सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर संगठन को नई दिशा देंगे। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विशाल गर्ग एवं सुभाष कश्यप ने कहा कि ज्वालापुर इकाई की नई कार्यकारिणी संगठन को मजबूती देगी और व्यापारी हितों को सर्वाेपरि रखते हुए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि संगठन में पहली बार महिला शक्ति को भी दायित्व दिए गए हैं। जल्द ही पूरे जिले में संगठन का विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप, प्रदेश सचिव मयंक मूर्ति भट्ट, शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, शहर महामंत्री विमल सक्सेना, जिला महामंत्री अश्विनी शर्मा, योगेश भारद्वाज, पूर्व मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, मनोज झा, वैध एमआर शर्मा, प्रवीण सिंघल, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, जगदीशलाल पाहवा, किशन बजाज सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *