( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है। जी हाँ ,गोरखपुर के कैंट क्षेत्र में एक 34 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। खास बात यह है कि महिला ने विदेश में रहे अपने पति को वीडियो कॉल किया और उनके सामने ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के बेटे को देर रात में प्यास लगी तो वह पानी पीने उठा, तब किशोर ने देखा उसकी मां फांसी के फंदे पर झूल रही हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मामला कैंट के भैरोपुर स्थित मल्लाह टोली का है। बताया जा रहा है कि महिला ने सऊदी अरब में रह रहे पति से शिवरात्री पर मेला घुमने के लिए पैसे की मांग की थी। इस पर पति ने 26 फरवरी को पैसे देने की बात कही। इससे गुस्से में आकर महिला ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी पर लटक गई।
सऊदी अरब में काम करता है महिला का पति
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतका की पहचान नीलम के रूप में हुई है। उनकी शादी 13 साल पहले भैरोपुर के रख्खू प्रसाद के बेटे विनय पासवान के साथ हुई थी। नीलम के दो बच्चे (12 वर्षीय युवराज व 8 वर्षीय यशराज) हैं। शादी के बाद विनय अपने पिता से अलग होकर पुस्तैनी मकान में रहने लगे थे। वह सऊदी में थे और घर पर पत्नी व बच्चे रहते थे। विनय सऊदी में ड्राइविंग करते हैं और लंबे समय से वह वहीं पर है।
बेटे ने देखा फांसी पर झूल रही है मां
स्थानीय थाना पुलिस का कहना है कि विनय काफी दिनों के बाद गोरखपुर आता है। ऐसे में पति- पत्नी के बीच फोन पर ही बातचीत होती थी। मंगलवार की रात महिला नीलम और बच्चे खाना खाकर एक साथ कमरे में सो गए। परिजनों के अनुसार सोने से पहले नीलम ने वीडियो कॉल पर पति विनय से बात की थी और शिवरात्रि त्योहार का हवाला देकर पैसे भेजने को कहा था। वहीं, रात में जब बड़े बेटे युवराज को प्यास लगी तो वह पानी पीने उठा, तभी उसने देखा कि मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर, पति विनय भी सूचना के बाद सऊदी अरब से गोरखपुर के लिए रवाना हो गया है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



