( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली। फास्टैग सिस्टम (FASTag System) : अब हाईवे पर टोल देने का तरीका बदलने जा रहा है। अगर आप अक्सर गाड़ी से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। 1 मई 2025 से भारत सरकार FASTag सिस्टम को खत्म करके एक नया टोल कलेक्शन सिस्टम लागू करने जा रही है। इसका सीधा असर हर उस व्यक्ति पर पड़ेगा जो टोल रोड्स का उपयोग करता है, चाहे वह रोज़ ऑफिस जाता हो या कभी-कभी लॉन्ग ड्राइव पर निकलता हो।
नया टोल सिस्टम क्या है –
फास्टटैग सिस्टम :-
सरकार के इस कदम के पीछे की सोच ,यह नया सिस्टम कैसे काम करेगा। किन लोगो पर पड़ेगा सीधा असर ,आपको क्या करने है जरुरत ? FASTTag का क्या होगा ?रियाल लाइफ एक्सपीरियंस , सिस्टम होने फायदे –
नया टोल सिस्टम क्या –
भारत सरकार अब ‘ANPR आधारित टोलिंग सिस्टम’ (Automatic Number Plate Recognition) लागू करने की तैयारी में है। इसका मतलब है कि अब आपकी गाड़ी पर लगे नंबर प्लेट को कैमरे स्कैन करेंगे और उसी आधार पर टोल चार्ज कर लिया जाएगा।
इसमें गाड़ी रुकने की जरूरत नहीं होगी
FASTag की तरह अलग से टोल बूथ से गुजरने की झंझट नहीं रहेगी। सीधे आपके बैंक अकाउंट या लिंक्ड पेमेंट वॉलेट से पैसा कट जाएगा।
सरकार की इस कदम के पीछे सोच
इस बदलाव का मकसद है टोल वसूली को ज्यादा स्मार्ट, ट्रांसपेरेंट और फास्ट बनाना। अक्सर देखा गया है कि FASTag होने के बावजूद लोगों को टोल प्लाजा पर लंबी लाइन में लगना पड़ता है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती है।
कुछ अहम कारण:
* टोल प्लाजा पर भीड़ कम करना
* फ्यूल की बचत
* टैक्स चोरी रोकना
* हर राज्य में एक समान व्यवस्था लागू करना
यह नया सिस्टम कैसे काम करेगा
* यह सिस्टम हाईवे पर लगे खास कैमरों और सॉफ्टवेयर की मदद से काम करेगा।
* गाड़ी जब हाईवे पर प्रवेश करेगी, कैमरा नंबर प्लेट को स्कैन करेगा
* नंबर प्लेट का डेटा रजिस्टर्ड अकाउंट से लिंक होगा
* उस आधार पर टोल की रकम ऑटोमेटिकली कट जाएगी
* यह सब कुछ रीयल टाइम में होगा और आपको SMS या नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी भी मिल जाएगी।
किन लोगो पर पड़ेगा सीधा असर
यह सिस्टम हर किसी के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन कुछ लोगों को शुरुआत में परेशानी हो सकती है:
जिनकी गाड़ियों की नंबर प्लेट खराब या स्पष्ट नहीं है
जिनका डेटा परिवहन विभाग में सही तरीके से दर्ज नहीं है
बुजुर्ग या तकनीक से कम वाकिफ लोगों को शुरुआत में असुविधा हो सकती है।
आपको क्या करने है जरुरत
हाँ, अगर आप चाहते हैं कि नया सिस्टम आपके लिए smoothly काम करे, तो आपको कुछ जरूरी चीजें अभी से कर लेनी चाहिए:
* अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट साफ और ISI मानक वाली लगवाएं
* परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना वाहन रजिस्ट्रेशन और पर्सनल डेटा चेक करें
* अपना बैंक अकाउंट या डिजिटल पेमेंट मोड अपडेट रखें
* SMS अलर्ट के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करें

=================हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें========================
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सब=से तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है। Follow the News 1 Hindustan channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4ttAp1HspyvrCzv838
पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram,Telegram पर आप फॉलो कर सकते है।==================सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें। Stay Safe , Stay Healthy================




