( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ममता सिंह की संस्तुति पर हरिद्वार में विधानसभा महिला मोर्चा अध्यक्षों की घोषणा करते हुए परमजीत कौर को विधानसभा अध्यक्ष ज्वालापुर, शिवानी गॉड को विधानसभा अध्यक्ष रानीपुर, अंजू सिंघानिया को विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण ,नीतू देवी को विधानसभा अध्यक्ष लक्सर और रेखा देवी को विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार पद पर मनोनीत किया।

हेमा भंडारी ने कहा कि हरिद्वार जोन के पांचो विधानसभा में महिला मोर्चा अध्यक्षों की नियुक्ति हो गई है जल्दी रुड़की जोन में भी कार्यकारिणी विस्तार कर अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी । आम आदमी पार्टी में ही महिलाओं का हित सुरक्षित है। पार्टी के जिला अध्यक्ष ममता सिंह ने सभी नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि जल्दी सभी विधानसभा अध्यक्ष अपनी अपनी कार्यकारिणी का गठन कर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।




