'Ajit Pawar's passion for empowering the poor and deprived was remarkable Big News expressed grief Maharashtra National New Delhi PM Modi Pune Slider

बड़ी खबर : ‘गरीबों-वंचितों को सशक्त बनाने का अजित पवार का जुनून था उल्लेखनीय’, प्रधानमंत्री मोदी सहित सभी ने जताया दुख। आखिर कौन – कौन था विमान में मौजूद ? Tap कर जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
पुणे / नई दिल्ली।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत बुधवार सुबह पुणे जिले में एक विमान दुर्घटना में हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब विमान महाराष्ट्र के बारामती में लैंडिंग कर रहा था। इस घटना से देश भर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की है और हादसे की जानकारी ली। वहीं, एनसीपी कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटा पार्थ पवार, दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर भावुक पोस्ट में लिखा, ‘बारामती, महाराष्ट्र में हुए दुखद विमान हादसे से बहुत दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजन खो दिए। मैं इस क्षण में शोकग्रस्त परिवारों के लिए शक्ति और साहस की प्रार्थना करता हूं।’
पीएम मोदी ने लिखा, ‘अजित पवार जी लोगों के नेता थे, जिनका जमीनी स्तर पर मजबूत संबंध था। उन्हें महाराष्ट्र के लोगों की सेवा में मेहनती और समर्पित व्यक्ति के रूप में व्यापक सम्मान मिला। प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीब व वंचितों को सशक्त बनाने का उनका जुनून भी उल्लेखनीय था। उनका आकस्मिक निधन बेहद स्तब्ध करने वाला और दुखद है। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ॐ शांति।’
गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, आज एक दुःखद हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NDA के हमारे वरिष्ठ साथी अजित पवार जी को खो देने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है। अजित पवार जी ने बीते साढ़े तीन दशकों में जिस प्रकार महाराष्ट्र के हर वर्ग के कल्याण के लिए खुद को समर्पित किया, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। वे जब भी मिलते थे, महाराष्ट्र की जनता के कल्याण संबंधी अनेक विषयों पर लंबी चर्चा करते थे। उनका निधन NDA परिवार के साथ ही मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। मैं पवार परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। शोक की इस घड़ी में पूरा NDA शोक-संतप्त पवार परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति शांति।’
सीएम फडणवीस क्या बोले?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘जमीन से गहरा जुड़ाव रखने वाले जनता के नेता, मेरे मित्र और सहयोगी, उप-मुख्यमंत्री अजित दादा पवार की विमान दुर्घटना में मृत्यु की खबर अत्यंत हृदयविदारक है। यह आत्मा को झकझोर देने वाली घटना है। मन सुन्न हो गया है। अपनी भावनाएं शब्दों में व्यक्त करने की शक्ति नहीं बची है। मैंने अपने एक मजबूत और उदार मित्र को खो दिया। यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। ऐसी क्षति जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। आज का दिन महाराष्ट्र के लिए अत्यंत कठिन है। मैं दादा को हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम उनके पूरे परिवार और एनसीपी परिवार के दुख में सहभागी हैं। इस दुर्घटना में चार अन्य लोगों ने भी अपनी जान गंवाई। हम उनके परिवारों के साथ भी समान रूप से शोक साझा करते हैं। मैंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। मैं शीघ्र ही बारामती के लिए रवाना हो रहा हूं।’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया दुःख व्यक्त,कैबिनेट ने दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु मौन रखा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान दुर्घटना में निधन पर दुःख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अजीत पवार ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए सदैव करुणा, संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दुःखद हादसे में दिवंगत सभी पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों, सहयोगियों एवं समर्थकों को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित उत्तराखंड की कैबिनेट ने भी विमान दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा ।
एकनाथ शिंदे क्या बोले?
अपने सहयोगी अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘यह महाराष्ट्र के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। यह हमारे लिए और पूरे महाराष्ट्र के लिए एक दुखद घटना है। अजित दादा अपने वचन के पक्के आदमी थे। जब मैं मुख्यमंत्री था और वह उप मुख्यमंत्री थे, तब हमने टीम के रूप में काम किया। उसी दौरान हमने लाडली बहन योजना शुरू की थी, जिसमें अजित दादा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’
किसने क्या कहा?

* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर मैं गहरे सदमे में हूं और दुखी हूं। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने महाराष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिए निरंतर कार्य किया। वे जनसेवा के प्रति अपनी निष्ठा और लोगों के प्रति अपनी संवेदनशीलता के लिए जाने जाते थे। मैं उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’
* केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, ‘आज बारामती में विमान दुर्घटना में अजित पवार के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। उनके परिवार, प्रियजनों और इस क्षति से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। उनकी सार्वजनिक जीवन में योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा, और शोक संतप्त परिवार इस कठिन समय में शक्ति पाए।’
* केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘हम पीड़ा और शोक में हैं… वह मेरे करीबी मित्र थे और हमारी सरकार में महत्वपूर्ण पद संभालते थे। वह महाराष्ट्र के महान नेता थे और अब हमारे बीच नहीं रहे। मेरी गहरी संवेदना उनके सभी परिवारजनों और अनुयायियों के प्रति है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इस कठिन समय में उनके परिवार को सहनशीलता और शक्ति प्रदान करें…।’
* कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘मैं पूरे पवार परिवार और उनके समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। मैंने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा और सुप्रिया जी (सुप्रिया सुले) से बात की है।’
* शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘यह बहुत ही चौंकाने वाली, दुखद और हृदयविदारक घटना है। हमारे बीच कभी मतभेद रहे, लेकिन हमने साथ मिलकर काम किया। वह वास्तव में एक निष्ठावान व्यक्ति थे, जो अपने कार्य के प्रति समर्पित थे। मैं पवार साहब, सुप्रिया जी, सुनेत्रा जी, पार्थ और जय के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। साथ ही बारामती के लाखों-करोड़ों लोगों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं…अजित जी का इस तरह चले जाना बहुत दुखद है।’
* कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘विमान हादसे को लेकर मिली जानकारी बेहद दुखद और परेशान करने वाली है।’
* समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, ‘यह बहुत दुखद खबर है। ईश्वर उनकी रक्षा करें।’
* केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘यह सामाजिक और राजनीतिक दोनों ही क्षेत्रों के लिए बेहद दुखद घटना है। पिछले कई दशकों में ऐसी घटना देखने को नहीं मिली। वह देश के जाने-माने नेता थे और ऐसे नुकसान की भरपाई करना बेहद कठिन होगा।’
* केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल ने कहा, ‘अजित पवार जी ने महाराष्ट्र की राजनीति में अपना एक अलग स्थान बनाया था। यह उनके परिवार और राज्य के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके निधन से महाराष्ट्र की राजनीति का समीकरण बदल जाएगा।’
* कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा, ‘अजित पवार के विमान हादसे की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं। अभी मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं क्योंकि मुझे अभी तक उनकी मृत्यु की आधिकारिक पुष्टि की जानकारी नहीं मिली है। मुझे बताया गया है कि उन्हें घायल अवस्था में चार्टर्ड विमान से मुंबई ले जाया गया। हम सब उनकी कुशलता की कामना कर रहे हैं। बारामती में हुआ भयावह हादसा सुनकर मैं हतप्रभ हूं और इस घटना की हर पहलू से जांच होनी चाहिए कि कहीं यह कोई साजिश तो नहीं थी और यह हादसा कैसे हुआ।’
* केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत चौंकाने वाली और दुखद खबर है। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’
* कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, ‘इतने ऊर्जावान नेता का अचानक यूं चले जाना बेहद दुखद है। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’
* तेलंगाना कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता समा राम मोहन रेड्डी ने कहा, ‘महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन से हम गहरे दुखी हैं। उनका जाना महाराष्ट्र और पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। हम उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।’
* डीएमके सांसद टी. शिवा ने कहा, ‘यह बहुत दुखद है। अपने दुःख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। वह इतने गतिशील और प्रभावशाली राजनेता थे।’
* उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, ‘महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बारे में हमें वास्तव में दुखद समाचार मिल रहा है। मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर इस समय उनके परिवार और पार्टी के सदस्यों को शक्ति दें। हम इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं।’
* शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा, ‘मैं हमेशा वही करता था जो वे कहते थे। वे एक साहसी व्यक्ति थे। बारामती क्षेत्र के विकास में उनका बड़ा योगदान रहा है। मैं पूरे पवार परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’
* क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के सांसद एन. के. प्रेमचंद्रन ने कहा, ‘यह जानकर बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि ऐसा हादसा हुआ है। हमें अभी विवरण की पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए हमें रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि वास्तव में क्या हुआ। यह वाकई चौंकाने वाला और बेहद दुखद है। उपमुख्यमंत्री और उनकी टीम विमान में यात्रा कर रहे थे और यह हादसा हो गया। इसकी * जांच होनी चाहिए, हमें रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।’
NCP-SCP के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री, अनिल देशमुख, अजित पवार के निधन की खबर सुनकर भावुक हो गए और रो पड़े।                                               

कैसे हुआ हादसा

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लियरजेट-45 (Learjet 45, रजिस्ट्रेशन VT-SSK) विमान, जिसे निजी ऑपरेटर वीएसआर (VSR) संचालित कर रहा था, बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा बुधवार सुबह पौने नौ बजे के आसपास हुआ। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मी पहुंच गए, लेकिन किसी को जीवित नहीं बचाया जा सका।                 

घटनास्थल पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘मैंने इसे अपनी आंखों से देखा। यह वास्तव में बहुत दुखद है। जब विमान नीचे उतर रहा था, तो ऐसा लग रहा था कि यह क्रैश करेगा, और वास्तव में क्रैश हो गया। इसके बाद उसमें विस्फोट हुआ। बहुत बड़ा विस्फोट हुआ। उसके बाद हम तुरंत वहां भागे और देखा कि विमान में आग लगी हुई थी। विमान में फिर चार-पांच और विस्फोट हुए। कई और लोग वहां पहुंचे और उन्होंने लोगों को विमान से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन चूंकि आग बहुत बड़ी थी, लोग मदद नहीं कर सके। अजित पवार उस विमान में थे और यह हमारे लिए बेहद दुखद है। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता…।’                                                                                             

विमान में कौन-कौन थे

  • प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें शामिल थे:
  • उपमुख्यमंत्री अजित पवार
  • एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO)
  • एक अटेंडेंट
  • पायलट-इन-कमांड
  • फर्स्ट ऑफिसर
  • हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन शुरुआती जानकारी में ही स्पष्ट हो गया कि कोई भी जीवित नहीं बचा।
  • प्रारंभिक जांच और प्रशासनिक प्रतिक्रिया
  • निर्देशालय नागरिक उड्डयन (DGCA) ने इस दुर्घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। विमान किस तकनीकी या अन्य कारण से दुर्घटनाग्रस्त हुआ, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि लैंडिंग के समय विमान ने क्रैश-लैंडिंग की और रनवे से पार जाकर टूट गया।
  • राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल
  • अजित पवार के अचानक निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में सदमे की लहर फैल गई है। राज्य और केंद्र सरकार के तमाम वरिष्ठ नेता स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
  • बारामती के लिए गहरा झटका
  • अजित पवार का बारामती से दशकों पुराना राजनीतिक और भावनात्मक जुड़ाव रहा है। ऐसे में यह दुर्घटना न सिर्फ राजनीतिक मोर्चे पर, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी गहरा आघात छोड़ रही है।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *