( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य स्थित पिरान कलियर में कुछ युवको द्वारा बच्चा चोरी की अफवाह फ़ैलाने के कारण और अफवाह फ़ैलाने की घटनाओ के बढ़ाते क्रम को देखते हुए DGP उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने गंभीरता से लेते हुए कड़ा रुख अपनाते हुए जिलों के कप्तानों को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्यवाही के आदेश दिए है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इस बाबत उन्होंने प्रदेश भर के सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, एक-दो दिन पहले रुड़की के पिरान कलियर में कुछ युवकों ने बच्चा चोरी के शक में तीन अनजान लोगों को पकड़कर मारपीट की थी। इस दौरान भीड़ एकत्रित होने के बाद बच्चा चोरी की अफवाह फैल गई थी। अफवाह फैलाने की लगातार बढ़ती घटनाओं को डीजीपी ने गंभीरता से लिया है।
डीजीपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी। कहा कि अफवाह के बाद हिंसा फैलती है, तो अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। कहा कि इस संबंध में प्रदेश के सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों को निर्देेश जारी कर दिए गए हैं।
पिरान कलियर में बच्चा चोरी के शक में पीटने पर चार पर केस
पुलिस ने बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर एक व्यक्ति से मारपीट करने वाले चार युवकों पर केस दर्ज कर लिया है। बरेली के थाना सदर कैंट व हाल निवासी कलियर फैजान ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार शाम टेंपो से कलियर आ रहा था। मेहवड़ पुल से वह पैदल ही कलियर की तरफ जाने लगा। इस बीच कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और बच्चा चोर कहते हुए मारपीट करने लगे। पीड़ित ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर सलमान, दिलशाद, अकरम, इरशाद निवासी मेहवड़ और कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी इरशाद को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।




