( ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
हरिद्वार। भूमिहार ब्राह्मण परिषद हरिद्वार ने अपना वार्षिक उत्सव मनाने के लिए बस, एवं अपने संसाधनों से उत्तराखंड के खूबसूरत स्थानों में से एक *पिकनिक स्पॉट लच्छीवाला डोईवाला वाला देहरादून पहुंचे और वहां आपना वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। जिसमें महिलाओं पुरुषों और बच्चों की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं अंताक्षरी गायन आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ मनोरंजन के कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले सभी प्रतियोगियों को समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।पूरे दिन सभी ने मौसम खराब होने के बावजूद पूरा दिन आनंदपूर्वक व्यतीत किया तथा शाम को म्यूजिकल फाउंटेन पर विभिन्न भोजपुरी गीतों का आनंद तथा लिया तथा उत्साही लोगों ने नृत्य भी किया। बहुत ही खूबसूरत स्थान लच्छीवाला में सभी ने सेल्फी फोटोग्राफी का भी मजा लिया मौसम खराब होने के बावजूद बहुत सारे लोग वहां उपस्थित हुए।

भूमिहार ब्राह्मण परिषद के महासचिव राधेश्याम सिंह ने सभी परिषद के आदरणीय सदस्यों महिलाओं,पुरूषों और बच्चों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। सभा के अंत में परिषद के अध्यक्ष नवीन तिवारी ने सभी का आभार एवं धन्यवाद किया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से , एस के मिश्रा , रामप्रसाद , संपत पाण्डेय , प्रवीन राय , प्रमोद राय , अतुल राय , प्रमोद राय , पवन शर्मा , अमित शाही , दुर्गेश राय , हरे राम पाण्डेय , के एन राय , शशि कान्त राय, श्रीमती सोनी राज, श्री मती सोमी, ,, शशी रंजन चौधरी, राकेश राय, अजय शर्मा , पंकज शर्मा , सुनील सिंह, मुरारी पाण्डेय , कृष्णा शुक्ला ,कौशल किशोर, आदि लोग मौजूद रहे।



