( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव खत्म होने के ठीक पहले BJP संगठन में बदलाव के असर बन रहे है। क्योंकि भाजपा उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर चुनाव के दौरान भितरघात जैसे गंभीर आरोप लगे है। भाजपा के बड़े नेता इस बात की जाँच की बात कर रहे है साथ ही संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी की बात कर रहे है।

उत्तराखण्ड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चयन
इस तरह 10 मार्च को किसकी सरकार बनेगी, ये भले ही तय न हो, लेकिन प्रदेश बीजेपी संगठन में फेरबदल होना लगभग तय है। बीजेपी के भीतर अगले प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर मंथन चल रहा है। संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेश अध्यक्ष समेत कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी बदले जा सकते हैं। 7 मार्च को केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी देहरादून पहुंच चुके है। इस दौरान वो नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर प्रदेश के नेताओं से चर्चा कर सकते हैं। नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के नामों की भी चर्चाएं चल रही हैं।
आपको बता दें कि 14 फरवरी को वोटिंग के बाद कुछ बीजेपी विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ ही अन्य पर पार्टी के खिलाफ काम करने के गंभीर आरोप लगाए। इससे पार्टी के भीतर अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई। कौशिक को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। अब बात प्रदेश अध्यक्ष समेत कुछ और पदाधिकारियों को बदलने तक पहुंच गई है। इसे लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर लगे भितरघात के आरोपों पर जांच चल रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार ही पार्टी कोई कदम उठाएगी। वहीं बीजेपी के राजपुर क्षेत्र से विधायक खजानदास का कहना है कि इस बारे में निर्णय केंद्रीय नेतृत्व ही लेगा।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।




