( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। प्रतिबंधों के बावजूद हरियाणा – उत्तर प्रदेश राज्यों से आ रही खनन सामग्री के वाहनों पर देहरादून जिला प्रशासन टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चार वाहनों को सीज कर भरी जुर्माना लगाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देहरादून में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के अंर्तगत डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि एसडीएम डोईवाला युक्ता मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व विभाग ने डोईवाला क्षेत्र में शनिवार देर रात को छापेमारी की। इसमें हरियाणा, सहारनपुर (यूपी) से रेत लादकर आ रहे चार डंपर वाहन सीज किए गए। साथ ही संचालकों पर ₹ दो लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। छापेमारी टीम में पुलिस टीम के साथ जिला खान अधिकारी वीरेंद्र सिंह भी शामिल रहे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।




