( ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
हरिद्वार। नगर आयुक्त नंदन कुमार (IAS) ने घाट क्षेत्र में स्थित रैन-बसेरों तथा सफाई व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत हाथी पुल क्षेत्र से हुई, जहाँ पुरुष एवं महिला — दोनों रैन-बसेरों की स्थिति का परीक्षण किया गया।

नगर आयुक्त ने रैन-बसेरों के संचालकों को निर्देशित किया कि ठंड के मौसम को देखते हुए हीटर, लाइट, कंबल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाएँ, ताकि आश्रय लेने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके पश्चात उन्होंने अलकनंदा घाट स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया तथा केयरटेकर को रजिस्टर नियमित रूप से मेंटेन करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

निरीक्षण दल इसके बाद रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से लेकर सीआर घाट होते हुए सुभाष घाट तक पहुँचा, जहाँ सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया। उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षक श्री अर्जुन चौधरी को निर्दिष्ट क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

इस दौरान उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, सुपरवाइज़र अशोक कुमार सहित नगर निगम की टीम उपस्थित रही।
नगर निगम द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि घाट क्षेत्र में आमजन तथा श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुविधायुक्त वातावरण प्राप्त हो।





