*25 लीटर कच्ची शराब व भट्टी उपकरण बरामद।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर अलग अलग स्थानों से 03 तस्करों को कुल 25 लीटर कच्ची शराब व भट्टी उपकरणों के साथ दबोचा गया साथ ही मौके से भारी मात्रा में लाहन नष्ट किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-1- राहुल पुत्र प्रेम सिह निवासी भूवा पुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार 2- करणपाल पुत्र अतर सिह निवासी प्रतापपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार 3- ईश्वर पुत्र सुखबीर निवासी प्रतापपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
*बरामदगी-1- अभियुक्त राहुल से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब2-अभियुक्त करणपाल से 05 लीटर कच्ची शराब 3-अभियुक्त ईश्वर से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण
*पुलिस टीम-1-प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण2-व0उ0नि0 मनोज गैरोल3-उ0नि0 सुभाषचन्द4-कानि0 हरवीर चौहान5-कानि0 जयपाल सिह6-कानि0 सचिन7-कानि0 चालक लाल सिंह

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy




