( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। एनएच 74 घोटाले की परतें खोलने वाले ईमानदार आईपीएस अधिकारी डॉ सदानंद दाते की उत्तराखंड वापसी हो गई है। डॉ दाते ने सीबीआई में प्रतिनियुक्ति के बाद अपनी वापसी पर एक पोस्ट साझा की। जो नीचे दी जा रही है। जानिए उन्होंने क्या लिखा।
आईपीएस अधिकारी डॉ सदानंद दाते की सोशल मिडिया पोस्ट
देवभूमि उत्तराखंड में वापसी मेरे हृदय को गहन कृतज्ञता और भावनाओं से भर देती है।
सात वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर वर्दी धारण करना मेरे लिए अत्यंत भावुक क्षण है। यह मुझे याद दिलाता है कि पुलिस सेवा केवल एक पद नहीं, बल्कि एक सौभाग्य और बड़ी जिम्मेदारी है।
सीबीआई में सात वर्षों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल मेरे लिए पेशेवर रूप से अत्यंत समृद्ध और संतोषजनक रहा। इस दौरान जीवन ने मुझे अनेक सीख दीं, मेरे दृष्टिकोण को नया आकार दिया और मेरे संकल्प को और अधिक मजबूत किया।
अपनी कर्मभूमि में लौटना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है—
माँ गंगा की गोद में, बदरी–केदार की दिव्य कृपा के सान्निध्य में और माँ नंदा देवी की छत्रछाया तले।
देवभूमि ने मुझे सदैव शक्ति, दिशा और उद्देश्य प्रदान किया है।
आज मैं नवीन ऊर्जा, पूर्ण निष्ठा और अटूट समर्पण के साथ उत्तराखंड की जनता की सेवा के लिए पूर्णतः तत्पर हूँ।



