( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
कोटद्वार। हम किसी से काम नहीं। जी हाँ ,इसको सार्थक कर दिखाया कोटद्वार की रहने वाली अदिति ने। अदिति श्रीवास्तव ने लखनऊ में आठ महीने की ट्रेनिंग पूरी कर जेल अधीक्षक पद पर चयनित हुई है। अदिति के आलावा आठ अन्य जेल अधीक्षक और 15 डिप्टी जेलर की पासिंग आउट परेड डॉ. सम्पूर्णानन्द कारगर प्रशिक्षण केंद्र से पास किया है।

जेल आईजी आनंद कुमार ने सभी प्रशिक्षुकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीआईजी संजीव त्रिपाठी, डीआईजी रवि शंकर छवि, डीआईजी शैलेंद्र मैत्रेय, वरिष्ठ अधीक्षक आर.के. मिश्रा, वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी, अधीक्षक एके. सिंह और अधिशासी अधिकारी डीपी सिंह मौजूद रहे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



