* त्रिवार्षिक चुनाव के कुल 21 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार । बहादराबाद-धनौरी मार्ग पर स्थित एक फार्म हाउस में हरिद्वार के छह विकासखंडों का शुक्रवार को उत्तरांचल राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ) का त्रिवार्षिक चुनाव और शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम हुआ।
त्रिवार्षिक चुनाव का कुल 21 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सर्वसम्मति निर्वाचित जिला अध्यक्ष अश्वनी चौहान बहादराबाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव शर्मा रुड़की, जिला महामंत्री हेमेन्द्र चौहान भगवानपुर, कोषाध्यक्ष अरविंद शर्मा नारसन और संयुक्त मंत्री परवेंद सैनी लक्सर को कार्यकारिणी की शपथ दिलाई और सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अश्वनी चौहान ने संगठन के उपाध्यक्ष पद पर मांगेराम, राजेंद्र भंडारी, अमरीश वर्मा, बबलू चौधरी, शालिनी गोस्वामी, उप मंत्री पद पर संजय कुमार और राजेंद्र अग्रवाल, लेखाकार वीर सिंह पंवार संगठन मंत्री पद पर कुबेर दत्त शर्मा, राव तौहीद अली, विनय शंकर पांडे और कामनी शर्मा प्रचार मंत्री पद पर विधि गुप्ता, अमीर आलम, संजय कुमार और अजय वीर सिंह को शपथ दिलाई।

उन्होंने बताया कि संगठन के सभी सदस्यों ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन को शिक्षक सम्मान, अधिकारों की रक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए और अधिक सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार, निर्वाचन पर्यवेक्षक जितेन्द्र वाल्दिया, विक्रम झिंक्वान, अशोक चौहान, मनोज तिवारी, मनोज जुगरान, केहर सिंह, प्रवीण कुमार, जितेन्द्र चौधरी, पंकज लोचन, अनिल चमोली आदि मौजूद रहे।





