* एक स्टेशन एक उत्पाद” पायलट प्रोजेक्ट का मुरादाबाद मण्डल के स्टेशनों पर सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है तथा स्थानीय एवम् छोटे कारोबारियों तथा कारीगरों को मिल रहा है रोजगार।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
मुरादाबाद। भारत सरकार द्वारा रेलवे स्टेशनों पर “एक स्टेशन एक उत्पाद” पायलट प्रोजेक्ट पूरे भारत वर्ष में संचालित किया जा रहा है जिसका क्षेत्रिय जनता लाभ भी उठा रही है।मुरादाबाद मण्डल में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत दिनांक 09.04.2022 को मुरादाबाद स्टेशन से हुई थी। आज ये मण्डल के छोटे बड़े कुल 29 स्टेशनों पर संचालित किया जा रहा है।

जिसकी संख्या को अभी और बढ़ाया जाएगा । मण्डल के छोटे-छोटे स्टेशनों जैसे – आँझी शाहाबाद में खादी के कपड़े, संडीला में पेठा, बालामऊ में लडडू, आंवला में जारी-जरदारी,शाहजहांपुर स्टेशन पर लकड़ी की माला तथा धूपबत्ती का स्टाल लगाया जा रहा है, इस पायलट प्रोजेक्ट द्वारा छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्रों को भी रेलवे स्टेशनों के माध्यम से समाज व विश्व में अपनी पहचान बनाने का मौका मिल रहा है।
इसके लिए रेल प्रशासन भी इन व्यापारियों का पूर्ण सहयोग कर रहा है, स्टेशन के स्टेशन मास्टर, स्टेशन अधीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक स्टाल लगाने वाले व्यापारियों का पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। हापुड़ स्टेशन पर इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्टॉल लगाने वाले राजू पारिक बताते है कि इस योजना से उनके हाथ के बनाए पापड़ को देशभर से ट्रेनों द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों को बेचने का मौका मिल रहा है। इससे उनके प्रॉडक्ट को तथा हापुड़ को एक अलग पहचान मिल रही है।

राजू पारिक बताते है, रेलवे के माध्यम से उन्हें अपने व्यापार को बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिला है, वह इस प्रोजक्ट के लिए भारत सरकार तथा रेलवे का धन्यवाद करते है, कि रेलवे ने छोटी सी टोकन राशि लेकर उनको रेलवे स्टेशन पर जगह प्रदान की, जहां वह अपने हाथ के बने पापड़ बहुत ही सस्ते व अच्छे स्थान पर बैठकर आमजन के लिए बिक्री कर रहे है।यह पायलट प्रोजेक्ट प्रत्येक क्षेत्र के व्यापारियों तथा जनता को रेलवे द्वारा अपना व्यापार देशभर तथा विश्वभर में पहचान व रोजगार बढ़ाने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।




