( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून / हरिद्वार / नैनीताल । दिल्ली में G-20 के कारण और ऊपर से सप्ताहांत पर तीन दिन की छुट्टी का लुत्फ उठाने पर्यटक धर्मनगरी हरिद्वार से लेकर राजधानी दून और मसूरी आए थे। रविवार को पर्यटकों का वापसी का सिलसिला शुरू हुआ तो देहरादून से मसूरी तक जाम लग गया। दिनभर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े। शहर में जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस ने कैंट से किमाड़ी बाईपास का इस्तेमाल किया, लेकिन यह रूट भी पूरी तरह से पैक हो गया।जबकि हरिद्वार मसूरी और राजधानी दून के होटल पैक हो गए थे।

पर्यटक घंटों में पहुंचे मसूरी से आइएसबीटी
पर्यटकों को मसूरी से आइएसबीटी व रिस्पना पुल पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया। दरअसल, दिल्ली में जी-20 की बैठक होने के कारण दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में तमाम संस्थानों, स्कूल-कालेजों में छुट्टी थी, जिसके कारण लोग तीन दिन की छुट्टी का लुत्फ उठाने के कारण मसूरी आए थे। इसके चलते बीते आठ सितंबर को ही मसूरी के अधिकांश होटल बुक हो गए थे, जिसके चलते जाम लगना शुरू हो गया।

पुलिस ने यातायात की समस्या को देखते हुए दून से मसूरी तक अतिरिक्त फोर्स तैनात किया। जगह-जगह जाम होने के चलते स्थानीय लोगों को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ा।
यातायात की समस्या देखते हुए फोर्स तैनात
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि यातायात की समस्या को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया था, लेकिन फिर भी जाम की समस्या बनी रही। जाम को देखते हुए यातायात को किमाड़ी बाईपास पर भी डायवर्ट किया गया। शाम को स्थिति कुछ हद तक नियंत्रण में आई। उधर ,नैनीताल की भी कमोबेश यही स्थिति बानी रही ,एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के अनुसार दिल्ली बंद का असर पूरा दिखा है। हालत यह है कि रामनगर ,हल्द्वानी और नैनीताल के होटल्स पुरे पैक थे। सड़को की कमोबेस यही स्थिति रही।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



