( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
चम्पावत। कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत अभिनय चौधरी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन द्वारा विवेकानंद विद्या मंदिर अन्तर कॉलेज चंपावत के करीब 155 छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय में नये-नये तरीको से हो रहें साईबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया।

मादक पदार्थों ड्रग्स से बचाव के बारें जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीको के बारे में जागरूक किया गया महिला सम्बन्धी अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचाव तथा महिलाओ की सुरक्षा हेतु बनाये गये विभिन्न कानूनों के बारें में जागरूक किया गया ।

यातायात के नियमों के बारे जागरूक कर यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गयी पुलिस सहायता न0 112, 1090, साईबर सहायता न0 1930 तथा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बनाये गये गौरशक्ति ऐप, पब्लिकआई ऐप तथा ट्रैफिकआई एप के बारें मे जानकारी दी गयी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।


