( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र से बिना बताए घर से जाने के बाद पिता एक युवक पर नाबालिक लड़की को बहला -फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा थाने में शिकायत की। इस बात की जानकारी के छह दिन बाद नाबालिक लड़की खुद थाने पहुंच उसने पिता पर ही गंभीर आरोप लगाए। जिस पर पुलिस ने पिता के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है। राजपुर एसओ मनमोहन नेगी ने बताया कि एक व्यक्ति ने चार जुलाई को तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक भगाकर ले गया है।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। किशोरी ने विवेचना के दौरान खुद थाने पहुंचक विवेचक को बयान दर्ज कराए। कहा कि उसके पिता उसके साथ गलत हरकतें एवं छेड़खानी करते हैं। विरोध करने पर मारपीट करते हैं, पिता की गलत हरकतों से परेशान होकर वह बिहार जा रही थी।
जिसमें एक लड़के ने उसकी मदद की। गलत आरोप लगाकर केस दर्ज होने की सूचना पर वह स्वयं थाने पहुंची है। पुलिस ने किशोरी के पिता कमलेश पुत्र विशेषा दास निवासी मुरादपुर थाना डुमरा जिला सीतामढ़ी बिहार हाल निवासी तपोवन रोड नालापानी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।


