( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। भाई बहन के पाक रिश्ते को और मज़बूती प्रदान करता रक्षा बंधन का पावन पर्व कोंग्रेसी नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक भाई बहनों के रिश्तों को पाकीज़गी से निभाते आ रहे है। उनका कहना है कि आखिरी सास तक भाई बहन के इस पवित्र त्यौहार को मनाता रहूंगा।

आपको बता दे कि पिछले लगभग 38 वर्षो पहले वाईके शर्मा नाम के रानीपुर थाने मे एक थानेदार हुआ करते थे , जिनके कोई पुत्र नहीं था सिर्फ तीन पुत्रिया थी कंचन , सुरभि, दीपा। अचानक किसी काम से हम वाईके शर्मा के आवास सैक्टर —3 क्वार्टर नंबर 101 मे पहुंचे थे तो दरोगा जी खाना खा रहे थे।

उन्होंने कई बार खाने के लिए जिद की तो राव अफाक भी खाने पर बैठ गए। उनका कहना है कि मुझे नही पता था कि आज रक्षाबंधन है , बहन भाई के लिए भी खाना लेकर आई। तो खाने के बाद राव आफाक अली तीनों बहनों को 10–10 रुपए देना चाहते थे, लेकिन जेब मे 20 ही रुपए थे, जो उन्होने उनको दे दिए। वो तीनो लड़किया दौड़ी दौड़ी बाहर गई और कुछ मिनटों मे उन पैसो से राखिया खरीद लाई और लाकर राव आफाक अली को बांध दी और कुछ मीठा खिलाया।

वो दिन और आज तक राव आफाक अली ने रधुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन ना जाए , लगातार इस पवित्र रिश्ते को बिना नागाह निभा रहे है और आखिरी दम तक निभाने का वचन लिए हुए है ।

इसी प्रकार राव आफाक अली की छोटी बहन नुजहत राव, छोटे भाई एडवोकेट राव फरमान अली के दोस्त लव कुमार शर्मा जो सिंचाई विभाग मे जेई के पद पर है , लगभग 20 वर्षो से उन्हे रखी बांध रही है। राव आफाक अली ने बताया कि हमारा परिवार जातपात से उपर उठकर गंगा जमुनी तहज़ीब को आगे बढ़ाते हुए इंसानियत भाईचारा और अमन को अपने धर्म का हिस्सा मानते है। क्योकि इंसानियत और अमन के बिना कोई धर्म नही है। जो नफरत कर अमन और शांति को भंग करता है वो राक्षस कहलाता है ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



