( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड द्वारा उधमसिंहनगर व तराई में आतंकवाद की कड़ी को पनपने से पहले ही प्रभावी कार्यवाही करने पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा एसटीएफ उत्तराखंड को एक लाख का ईनाम टीम को देने की घोषणा की है। जो की अभी तक की सबसे बड़ी राशि है। इतना ही नहीं उत्तराखंड में आतंकी मॉड्यूल तैयार होने से पहले ही STF ने उसे ध्वस्त कर दिया है।
शेरा और हैप्पी के ढाबे में ढिल्लो परोसता था खाना
पंजाब के पठानकोट बम ब्लास्ट के साजिशकर्ता सुखप्रीत को शरण देने वाले शमशेर सिंह उर्फ शेरा और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी केलाखेड़ा में ढाबा चलाते हैं, जबकि गुरपाल सिंह ढिल्लो उर्फ गुरी उनके ढाबे में लोगों को खाना परोसता है। वहीं अजमेर सिंह उर्फ लाडी केलाखेड़ा में ही रहकर किसानी करता है।
एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि आतंकी साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख के नेतृत्व में पनाह देने वाले चारों आरोपी बाजपुर केलाखेड़ा से खालिस्तान मुहिम को बढ़ावा देने की साजिश कर रहे थे। चारों लोग मिलकर अन्य लोगों को भी देश के खिलाफ भड़काने के प्रयासों में थे। आरोपियों को इंटरनेट के माध्यम से विदेश से संचालित किया जा रहा था।
सीओ पंतनगर अमित कुमार ने बताया कि शमशेर सिंह और हरप्रीत सिंह सगे भाई हैं। वे रामनगर गांव थाना केलाखेड़ा में ढाबा संचालित करते हैं, जबकि गुरपाल सिंह उनके ढाबे में काम करता है। बताया कि अजमेर सिंह ग्राम बैतखेड़ी थाना बाजपुर में ही खेती किसानी करता है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।


