( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। नव नियुक्त जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से श्रमजीवी कार्यकारिणी सदस्यों ने मुलाकात की और जनपद में उनका पहला उद्देश्य क्या रहेगा ,उस पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि सबसे पहली प्राथमिकता उनकी हर की पौड़ी है। जिसको लेकर वो बहुत गम्भीर है कि हर की पौड़ी के आसपास हो रहे अवैध अतिक्रमण व अवैध निर्माण को हटाना ओर लगातार उस पर कार्यवाही करना उनकी पहली प्राथमिकता है।

वही, उन्होंने कहा कि जनपद में जो भी सरकार भूमि अवैध कब्जों से घिरी है उसको कब्जा मुक्त करना उनका पहला उद्स्य है। इतना ही नही अवैध अतिक्रमण बिना अनुमति व बिना नक्शा पास कराये बनाई जा रही इमारते व कालोनियों पर कार्यवाही की मुहिम जारी है। वही, उन्होंने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,हरिद्वार इकाई के सभी पत्रकारों का धन्यवाद किया और उनसे सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास योजनाओं, जन-समस्याओं का निस्तारण, अतिक्रमण आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली जाएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ,कोषाध्यक्ष पंकज स्वानि ,सद्दाम हुसैन ,आशीष शर्मा ,गौरव कुमार ,डॉ अर्जुन नागयान ,सुधीर चावला ,बिजेंद्र शीर्षवाल नवीन कुमार उपस्थित रहे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।




