= लेखपाल गिरफ्तार,एन्टी करप्शन टीम,लेखपाल रिश्वत लेते गिरफ्तार,
( आनन्द त्रिवेदी )
हरदोई। एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हांथ गिरफ्तार किया है। लेखपाल जमीन पर कब्जा हटवाने की एवज में एक व्यक्ति से रुपये की मसँग की थी जिसकी शिकायत उस व्यक्ति ने एंटी करप्शन को दी थी। मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित को दस हजार रुपये देकर लेखपाल के पास भेजा और जैसे ही लेखपाल ने रुपये लिए टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यूपी के हरदोई जिले में एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लेखपाल के विरुद्ध टीम ने शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है और उसे जेल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार बेनीगंज थानाक्षेत्र के अल्हाददपुर निवासी रोशन गुप्ता ने एंटी करप्शन विभाग लखनऊ से एक शिकायत की थी कि उसकी जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा किये हुए है। जिसकी शिकायत उसने उच्चाधिकारियों की थी जिसके बाद अधिकारियों ने लेखपाल को अवैध कब्जा हटवाने के लिए निर्देशित किया था। पीड़ित का कहना है इसके बाद वह क्षेत्रीय लेखपाल विनीत यादव से मिला। आरोप है कि उसने कई बार लेखपाल से जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की लेकिन लेखपाल ने कार्यवाई करने के एवज में उससे 50 हजार रुपये की घूस मांगी।
एंटी करप्शन टीम ने बिछाया जाल और फंस गया लेखपाल
पीड़ित की शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम हरकत में आई और बुधवार को टीम ने लेखपाल को रंगे हाँथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। एंटी करप्शन टीम ने शिकायतकर्ता को दस हजार रुपये देकर लेखपाल को देने के लिए कहा।पीड़ित ने जैसे ही वह रुपये लेखपाल को दिए एंटी करप्शन टीम ने उनको रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम लेखपाल को कोतवाली शहर लाई और एफआईआर दर्ज कराई।





