( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुद्रपुर। एसटीएफ उत्तराखंड ने वन्य जीव तस्कर सुखविंदर को *एक जीवित पैंगोलिन(34 किलोग्राम) के साथ रुद्रपुर वन्य प्रभाग से गिरफ्तार किया है। पैंगोलिन शेड्यूल एक मे वाइल्डलाइफ एक्ट में सरंक्षित जीव है जिस की तस्करी पर प्रतिबंध है साथ ही कठोर सजा का प्राविधान है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।




