( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। UKSSSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तार शिक्षक तनुज शर्मा के खिलाफ सज्जीक्षा विभाग भी शख्त रुख अख्तियार करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है।
आपको बता दे कि नेटवाड जीआईसी में तैनात तनुज को दो रोज पहले इसटीएफ ने साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया है। गढ़वाल मंडल के अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने निलंबन के आदेश जारी किए।
उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य ने तनुज की गिरफ्तारी के बाबत रिपोर्ट दी थी। UKSSSC भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण में संलिप्त पाये जाने पर उसे जेल भेजा गया है। लिहाजा उसे तत्काल प्रभाव से सेवाओं से निलम्बित किया जाता है । सम्बन्धित अध्यापक कारागार से रिहाई होने पर मण्डलीय अपर निदेशक, (मा०शि०) गढवाल मण्डल पौड़ी कार्यालय में सम्बद्ध रहेगा।
निलम्बन की अवधि में उसे प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि, अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की जांच में परतें खुलती जा रही हैं और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में इसके तार उत्तर प्रदेश से भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं।
एसटीएफ द्वारा अब तक एक जनप्रतिनिधि सहित 18 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
आयोग की भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के सनसनीखेज खुलासे से प्रदेश में मचे हड़कंप के बीच एसटीएफ अब तक एक जनप्रतिनिधि सहित 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि कई अन्य उसके रडार पर हैं और मामले में उनकी संलिप्तता की पुष्टि के लिए सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं ।
आपको बता दें कि पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को रविवार को गिरफ्तार किया था। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले में अभी तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी सिंह पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड रहा है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



