( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
जम्मू। जम्मू के एक थाने में शनिवार – रविवार की रात भीषण आग लग गई. इस आग में जलकर कई वाहन खाक हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये वाहन थाने की इमारत के बाहर खड़े थे। आग से थाने की इमारत को नुकसान नहीं पहुंचा है, साथ ही किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है। ये घटना जम्मू के सतवारी पुलिस स्टेशन में हुई ,वही दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जम्मू पुलिस ने बताया कि ये आग पुलिस स्टेशन के ओपन एरिया में खड़े वाहनों में रात को लगी। इन वाहनों को अलग-अलग मामलों में जब्त करके यहां रखा गया था। एएनआई की तरफ से जारी तस्वीरों में ऊंची-ऊंची लपटें उठती साफ दिखाई दे रही हैं। इस पुलिस स्टेशन के आसपास कई मकान बने हैं। रात के अंधेरे में आग ने विकराल रूप ले लिया। इस भयानक अग्निकांड में कम से कम 7 कारें और एक दर्जन से ज्यादा टू-व्हीलर जलकर खाक हो गए।
पुलिस के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट से लगी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि आग रात करीब 1.50 बजे उस समय लगी, जब एक ओवरहेड वायर टूटकर गिर गया। वाहनों के आसपास उगी झाड़ियों की वजह से आग तेजी से फैली। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को लगाया गया। जिन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया।


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



