Breaking News cash recovered from the bag of a suspicious youth, suspected to be linked to hawala network Gorakhpur Major action taken railway station Slider States Uttar Pardesh

Breaking News : यहाँ इस रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई,संदिग्ध युवक के बैग से 50 लाख रुपये नकद बरामद, हवाला नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका। आखिर कहा और किस ? Tap कर जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

गोरखपुर। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत चल रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। स्टेशन परिसर में संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक के बैग से करीब 50 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में नकदी की बरामदगी से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में यह रकम हवाला कारोबार से जुड़ी होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना गोरखपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-4 के पास की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही के बीच एक युवक लगातार इधर-उधर घूम रहा था और बार-बार अपना स्थान बदल रहा था। उसके हाथ में मौजूद भारी बैग और घबराई हुई गतिविधियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का ध्यान खींचा। संदेह के आधार पर पुलिस ने युवक को रोककर पूछताछ शुरू की और बैग की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान बैग के अंदर बड़ी मात्रा में रखी गई नगदी देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। जब नकदी की गिनती कराई गई तो उसमें करीब 50 लाख रुपये पाए गए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजू जायसवाल बताया, लेकिन नकदी के स्रोत, लेन-देन और उद्देश्य के बारे में कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जानकारी प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इतनी बड़ी रकम का बिना किसी वैध कागजात के रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक और संवेदनशील स्थान पर ले जाना अपने आप में संदेह पैदा करता है। प्रथम दृष्टया यह मामला अवैध लेन-देन, टैक्स चोरी अथवा हवाला नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। इसी आशंका के चलते तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर आयकर विभाग (इनकम टैक्स) की टीम को भी बुलाया गया। आयकर विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में नकदी की विधिवत गिनती कराई गई और पंचनामा तैयार किया गया। इसके बाद बरामद रकम को नियमानुसार जब्त कर लिया गया। आयकर विभाग अब यह जांच कर रहा है कि उक्त राशि पर कर का भुगतान किया गया है या नहीं तथा इसका वास्तविक स्रोत क्या है।

पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह रकम कहां से लाई गई थी, किसे सौंपनी थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग या गिरोह सक्रिय हैं। साथ ही युवक के मोबाइल फोन, कॉल डिटेल और बैंक लेन-देन की भी जांच की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

रेलवे स्टेशन पर इतनी बड़ी रकम की बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हवाला कारोबार से जुड़ा है या किसी अन्य अवैध गतिविधि से। फिलहाल, आगे की विधिक कार्रवाई आयकर विभाग और संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय में की जा रही है।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *