( ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून और नैनीताल स्थित राजभवन का नाम अब आधिकारिक रूप से बदलकर लोक भवन कर दिया गया है। यह निर्णय गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश और माननीय राज्यपाल की स्वीकृति के बाद लिया गया है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, अब सभी सरकारी कार्यों में Raj Bhavan, Uttarakhand की जगह Lok Bhavan, Uttarakhand नाम का उपयोग किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

राज्यपाल सचिवालय से जारी अधिसूचना की प्रतियां राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्रालय सहित राज्य के प्रमुख अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों को भेजी गई हैं, ताकि आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।




