( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (जीएलबीआईटीएम) में बी.टेक सीएसई विभाग के छात्र अमन गुप्ता, शशांक कुमार और प्रार्थना अग्रवाल की टीम कोड़ (सी.ओ.डी.ई.) ने राष्ट्रीय स्तर के हैकथॉन टेक्नोथ्राइव 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। आयोजन समिति ने कॉलिज की टीम को ट्रॉफी और २ लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता में आईआईटी और एनआईटी सहित देश भर से 1300 से अधिक कॉलेजों के 8 हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया। यह कार्यक्रम ग्राहक-केंद्रित और परिवर्तनकारी वैश्विक आईटी के समाधान पर आधारित था जिसका यश टेक्नोलॉजीज द्वारा आयोजन किया गया। टीम की इस उपलब्धि पर जीएल बजाज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy




