( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। प्रदेशभर में आज शुक्रवार से मौसम बदलने की संभावना है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके चलते सूखी ठंड से राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पांच दिसंबर से पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
खासकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही 3200 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। अगले ही दिन यानि छह दिसंबर को एक बार फिर मौसम साफ होगा, लेकिन सात और आठ दिसंबर को पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश-बर्फबारी होने से निश्चित तौर से तापमान में गिरावट तो आएगी लेकिन सूखी ठंड से राहत मिलेगी।

पश्चिमी विक्षोभ का असल, चली शीतलहर, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, गिरा तापमान
मौसम के बदले पैटर्न और जलवायु के चलते अक्तूबर-नवंबर में सर्दियों की बारिश नहीं हुई। उधर बृहस्पतिवार से कई हिस्सों में शीतलहर ने जन जीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती प्रसार और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय दबाव जैसे मौसमी गतिविधियों से पहाड़ से लेकर मैदानों तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ दिनों में सर्दी और बढ़ेगी। साथ ही शीतलहर व घने कोहरे की स्थिति रहेगी। इस वजह से न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी।





