* मॉडिफाइड बुलेट अब बढ़ा रही है कोतवाली लक्सर के मालखाने की शान।
* पब्लिक को खौफजदा करने पर बुलेट पर सवार तीनों शहजादों को दबोचा।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। मॉडिफाइड साइलेंसरों/ तेज पटाखे की आवाज करने वाले वाहनों का प्रयोग कर राहगीरों को डराने की मिल रही शिकायतों पर SSP हरिद्वार द्वारा सख्त कदम उठाने के सम्बन्ध में दिए गए निर्देश के क्रम में दिनांक 14.06.2023 को पुलिस टीम द्वारा बुलेट वाहन पर सवार तीन युवकों हरविंद्र, अमन,अभिषेक शर्मा को मोडिफाइड साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकालकर व प्रेशर हार्न बजाकर आम जनता में दहशत का माहौल करने के जुर्म में लक्सर मार्केट के पास से पकडा गया व तीनों युवकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट व एम०वी० एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मॉडिफाइड बुलेट मोटरसाइकल को सीज किया गया।

*आरोपी युवकों का विवरण-01. हरविंद्र पुत्र ललित कुमार निवासी मुण्डाखेडा कंला लक्सर02. अमन कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम खण्डंजा लक्सर03. अभिषेक शर्मा पुत्र उमाकांत शर्मा निवासी ग्राम अलावलपुर लक्सर

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



