( ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
नई टिहरी। सांसद माला राज लक्ष्मी शाह ने न्यू टिहरी प्रेस क्लब में 10 लाख की सांसद निधि से क्रय किए गए उपकरण का लोकार्पण कर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। प्रेस क्लब और श्रमजीवी यूनियन ने पत्रकारों की समस्याओं से भी सांसद का अवगत कराया। उन्होंने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया।




वीरवार को सांसद माला राज लक्ष्मी शाह का प्रेस क्लब पहुंचने पर पत्रकार ने स्वागत किया। सांसद ने सांसद निधि के कार्यो का लोकार्पण करते हुए जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष बलवीर नेगी,महामंत्री प्रदीप डबराल,उपाध्यक्ष विजय गुसाईं,राजेश डिंयूडी,कोषाध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी,सचिव प्रमोद चमोली,ज्योति डोभाल,संप्रेक्षक विजयपाल राणा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रघुभाई जड़धारी,गोविंद पुंडीर,जिला कार्यकारिणी सदस्य रोशन थपलियाल,अब्बल चंद रमोला,अंकित मित्तल,मनमोहन रावत आदि को शपथ दिलाई।




पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै,स्टेट प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत नेगी,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शास्त्री,टिहरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट ने पत्रकारों के हितों के लिए मिलकर काम करने की जरूरत बताई। कहा कि पत्रकार कठिन परिस्थितियों में भी अपना काम ईमानदारी से करता है। ऐसे उनके हितों की भी चिंता करने की सभी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर स्टेट प्रेस क्लब की उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल,हरिद्वार जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र चमोली ,टिहरी प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष गोविंद बिष्ट,विक्रम बिष्ट,देवेंद्र दुमोगा,गंगादत्त थपलियाल,अनुराग उनियाल,मुकेश रतूड़ी,विजय दास,धनपाल गुनसोला,मुनेंद्र नेगी,सुरेंद्र भट्ट,पूर्व प्रमुख सुनीता देवी,गीतांजली सजवाण,भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कठैत,राजेंद्र डोभाल आदि मौजूद थे।



