( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से मिले शिव सेना हिन्दुस्तान के अध्यक्ष पवन गुप्ता।
उन्होंने 24 फरवरी को पटियाला मंे होने वाले हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने का निमंत्रण दिया
शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के साथ निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंटकर आशीर्वाद लिया और 24 फ़रवरी को दक्षिण काली मंदिर पटियाला में आयोजित किए जा रहे हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने का निमंत्रण दिया।




इस दौरान पवन गुप्ता की धर्मपत्नी सुमन गुप्ता, रोहित तिवारी, जेपी बड़ोनी, नरेद्र कुमार भी मौजूद रहे। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने सभी को मां मनसा देवी की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया और निमंत्रण स्वीकार करते हुए सभी श्रद्धालु भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। पवन गुप्ता ने कहा कि संत महापुरूषों के आशीर्वाद से सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन को गति मिल रही है।




पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सनातन धर्म और हिंदू मान्यताओं के संरक्षण में सभी को योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार से अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होंगे। पवन गुप्ता मायादेवी मंदिर ने पुजारी भास्कर पुरी और स्वामी आनन्द स्वरूप महाराज सहित कई प्रमुख संतांे से भेंटकर उन्हें भी हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने का निमंत्रण दिया।



