( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखंड में आज शुक्रवार से मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 16 जनवरी को मैदानी जिले हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्साें में घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


जबकि पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। खासकर 3400 मीटर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 21 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम का मिजाज कुछ इस तरह ही रहने की संभावना है।
हरिद्वार में आज स्कूलो की छुट्टी तो उधम सिंह नगर में तीन दिन की


मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम अपडेट के बाद जिलाधिकारी हरिद्वार और उधमसिंह नगर ने स्कूली बच्चो की छुट्टी कर दी है। प्राप्त जानकारीनुशार हरिद्वार में जहा आज कक्षा एक से बारहवीं तक की छुट्टी घोषित हुई है वही जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा 15 ,16 और 17 की छुट्टी घोषित की है।





