( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। अगर आपका फोन हैक हो जाए तो क्या करना चाहिए, यह जानना बहुत जरूरी है। अगर आपको पता चलता है कि आपका फोन हैक हो गया है, तो आपको तुरंत कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे। नहीं तो, आपके बैंक अकाउंट की जानकारी समेत सब कुछ लीक हो सकता है।
1. अपने बैंक और वित्तीय संस्थानों से संपर्क करें

सबसे पहले अपने बैंक, क्रेडिट कार्ड कंपनी और दूसरे वित्तीय संस्थानों से संपर्क करें ताकि यह पक्का हो सके कि आपके अकाउंट्स को एक्सेस तो नहीं किया गया है।
2. तुरंत अपने पासवर्ड बदलें

सबसे जरूरी कामों में से एक है सभी पासवर्ड्स को तुरंत बदलकर नए और मजबूत पासवर्ड बनाना। यह उन सभी ऐप्स और वेबसाइट्स के लिए करें जो उस फोन से जुड़े हैं।
3. संदिग्ध ऐप्स को हटा दें

अपने फोन के सभी ऐप्स की जांच करें और किसी भी संदिग्ध या अनजान ऐप को हटा दें। फोन को रीस्टार्ट करें और दोबारा जांचें कि ऐप पूरी तरह से हट गया है।
4. फोन को फैक्ट्री रीसेट करें

अगर बहुत सारे पॉप-अप या मैलवेयर ऐप्स दिख रहे हैं और आपकी सारी कोशिशें बेकार हो गई हैं, तो फोन को फैक्ट्री सेटिंग्स पर रीसेट करें। इसे आखिरी उपाय के तौर पर ही अपनाएं, क्योंकि इससे फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।
5. अपने दोस्तों को सूचित करें

अपने दोस्तों और कॉन्टैक्ट्स को बताएं कि आपका फोन हैक हो गया है। उन्हें चेतावनी दें कि वे आपके फोन से आने वाले किसी भी मैसेज को अनदेखा करें और डिलीट कर दें।
6. साइबर सेल से संपर्क करें

अगर आपको शक है कि आपका फोन हैक हो गया है, तो इसकी पुष्टि के लिए साइबर एक्सपर्ट या साइबर सेल से संपर्क करें। अगर कोई पैसों का नुकसान या डेटा लीक हुआ है, तो जल्द से जल्द साइबर सेल को बताएं।



