( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली / देहरादून। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह से शुरू हुई तेज बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम में बड़ा बदलाव ला दिया है। राजधानी और आसपास के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक इसी तरह का मौसम बने रहने की भविष्यवाणी की है।
उत्तराखण्ड में आज भी कई जिलों में बारिश के आसार
प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को हल्की से हल्की बारिश के आसार हैं। इसके बाद तीन और चार मार्च को मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में हल्की बारिश की संभावना है।
वहीं, 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। जबकि, तीन मार्च से मौसम में बदलाव आएगा। तीन मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है। जबकि, दो मार्च को मौसम साफ रहने का अनुमान है।
चमोली में हिमस्खलन का खतरा बरकरार
रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ने हिमस्खलन को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 2400 मीटर से ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमस्खलन होने की चेतावनी जारी की गई है। इसमें चमोली जिले को अत्यधिक असुरक्षित स्थिति में बताया गया है। रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर, उत्तरकाशी को असुरक्षित बताया गया है।
उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी का प्रभाव
दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में भी बारिश और बर्फबारी का असर देखा जा रहा है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में ताजा हिमपात हुआ है, जिससे ठंडक में इजाफा हुआ है। उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमस्खलन की घटना सामने आई, जिसमें कुछ लोग फंस गए थे, हालांकि प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। उधर, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है, जिससे कई सड़कें बंद हो गई हैं । प्रशासन ने नदियों और नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। ठंडी हवाओं के कारण सुबह और शाम के समय ठंडक का असर ज्यादा महसूस होगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।
हरियाणा, पंजाब और यूपी में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, पानीपत और रोहतक में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसी तरह, उत्तराखंड और पंजाब में भी गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने किसानों को फसलों के नुकसान से बचने के लिए उचित कदम उठाने की सलाह दी है, क्योंकि बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।
अगले कुछ दिनों तक रहेगा ठंडा मौसम
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में रविवार और सोमवार को भी हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे। वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे मैदानी इलाकों में भी ठंड बनी रहेगी। हालांकि, अगले हफ्ते से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल मार्च की शुरुआत में ठंड का असर सामान्य से अधिक रह सकता है, जिससे लोगों को सर्दी से बचाव के उपाय जारी रखने होंगे।
इस बदलते मौसम को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। खासकर पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि बर्फबारी और भूस्खलन के कारण कई सड़कें बाधित हो सकती हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में भी लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और मौसम की अपडेट पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।

=================हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें========================
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सब=से तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है। Follow the News 1 Hindustan channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4ttAp1HspyvrCzv838
पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram,Telegram पर आप फॉलो कर सकते है।==================सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें। Stay Safe , Stay Healthy================