decorated with honor Madhya Pradesh Slider Ujjain

आचार्य बालकृष्ण को विक्रमादित्य राष्ट्र विभूति सम्मान से किया अलंकृत। आखिर कहा और कब ? Tap कर जाने 

Spread the love

* सेवा की अद्भूत मिसाल कायम करने वाला अनूठा सेवाधाम आश्रम सेवा करने वालो का ट्रेनिंग सेंटर बने-आचार्य बालकृष्ण
* आज देश को हजारों सुधीर भाई की जरूरत है , क्योंकि उनके मन का दर्द ही सेवा का रूप लेता है
* पतंजलि सेवाधाम में आगामी 12 वर्ष तक अनाज की उपलब्धता कराएगा

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
उज्जैन। मानव सेवा तीर्थ ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में पीड़ित-शोषित और समाज से ठुकराए लोगों की निस्वार्थ सेवा हो रही है यह करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है, इस तरह की परम्पराऐं आगे बढ़ना चाहिए, इस देश को हजारों सुधीर भाई की आवश्यकता है। सुधीर भाई मरकर भी सेवाधाम आश्रम की चौकीदारी करना चाहते है, इससे बड़ी कोई बात नही हो सकती, हिन्दू संस्कृति में सेवा से बड़ा कोई कार्य नही है और यह कार्य सेवाधाम आश्रम में हो रहा है, सेवाधाम आश्रम सेवा करने वाली संस्थाओं का ट्रेनिंग सेंटर बन सकता है, सेवा की अद्भूत मिसाल कायम करने वाले इस आश्रम में दीन – दुखियों की जो सेवा हो रही है उसकी कल्पना आसान नही है, अपना सारा जीवन मानवता की सेवा के लिए अर्पित करना बहुत बड़ा तप है, आज परिवार में बीमार व्यक्ति को तिरस्कृत किया जाता है लेकिन 700 से ज्यादा जिनमें अधिकांश बिस्तर पर है उनकी सेवा का जो कार्य यहां हो रहा है यह अकल्पनीय है, आश्चर्य यह भी है कि सेवा करने वाला थक नही रहा है, सुधीर भाई जैसे लोग इतिहास बनाते है, आने वाले वर्षों में सेवाधाम मिसाल बनेगा, उक्त उद्गार सेवाधाम आश्रम के मंच से योग और आयुर्वेद को विश्व में पहुंचाने वाले विश्व वंद्य वनस्पति विज्ञानी, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के संस्थापक-सचिव आचार्य बालकृष्ण ने व्यक्त करते हुए कहा कि सुधीर भाई सेवा नही कर रहे है बल्कि उनके मन में पीड़ितों का जो दर्द है, पीड़ा है उस दर्द को, उस पीड़ा का उपचार कर रहे है, ऐसा ही दर्द हम सबके दिल में होना चाहिए, उन्होंने बताया कि उनके गुरू ने बनारस में एक वृद्ध के शरीर में पड़े कीड़े निकाले तब मन नही करता था कि गुरूदेव का साथ दू लेकिन चार पाच दिन बाद मन में सेवा का भाव जागृत हुआ। ऐसा ही भाव हर व्यक्ति के दिल में होना चाहिए, उन्होंने कहा कि सेवाधाम का यह स्वरूप ऐसे ही नही बना बल्कि इसके लिए सुधीर भाई ने न जाने कितनी राते आंखों में आंसू लेकर गुजारी होगी, इसका अनुभव करना बेहद कठिन कार्य है।

उन्होंने कहा कि आज देश में षड़यंत्र करके चोर और समाज के विपरित कार्य करने वाले को साधू को अपराधी के रूप में दिखाया जाता है, जबकि दूसरे धर्म के लोगों को इस तरह बताया जाता है मानो वह मानव सेवा के पर्याय हो, साधु की छवि मानव सेवा के विपरित दिखाने का जो षड़यंत्र देश में चल रहा है, वह ठीक नही है। सेवाधाम ने इस मिथक को भी तोड़ा है, सुधीर भाई ने पूरी दुनिया को अपना माना है और सेवा करने में थकते नही है, सुधीर भाई पूरे देश में सेवा की परम्परा के संवाहक है। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण को विक्रमादित्य राष्ट्र विभूति सम्मान से अलंकृत भी किया गया, सम्मान पत्र के साथ उन्हें सम्राट विक्रमादित्य की विशाल प्रतिमा भी भेंट की गई। यह सम्मान मंच पर मौजूद विद्वतजन की उपस्थिति में दिया गया।
अध्यक्षयीय उद्बोधन में चिंतक, पत्रकार और लेखक डॉ. वेद प्रताप वैदिक ने कहा कि बड़े बड़े बादशाहों, नेताओं, मंत्रियों ने जो नही किया वह काम सेवाधाम कर रहा है। आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद की प्रतिष्ठा का डंका पूरे विश्व में बजाया है।
स्वागत भाषण में सेवाधाम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने कहा कि 30 साल से भी ज्यादा का श्रम है, अनके संघर्षों के बाद आज सेवाधाम का यह रूप सपने है सेवाधाम में सिर्फ मेरा पुरूषार्थ नही बल्कि सैकड़ों लोगों का सहयोग मिला है, योग गुरू बाबा रामदेव जैसे संतों ने इस आंगन को पवित्र किया है।

अनेक प्रकल्पों की शुरूआत आचार्य बालकृष्ण ने की
आचार्य बालकृष्ण ने आश्रम का दो घंटे अवलोकन किया एवं विभिन्न प्रकल्पों में जाकर आश्रम में निवासरतों से आत्मीय मुलाकात की और उनके दुःख दर्द में शामिल हुए। आपने आचार्य बालकृष्ण हर्बल उद्यान का विधिवत शुभारंभ करते हुए औषधीय पौधें रोपें, इसके साथ ही प्रधानमंत्री की मान की बात के अनुरूप खेत पर मेंढ़, मेढ़ पर पेड़ को साकार करते हुए मेंढ़ पर पेड़ लगाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप सतगुरू जीवन उन्नयन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, इस अवसर पर 5 कुपोषित बच्चों को परिवार सहित अपनाया। इस अवसर पर आश्रम के विशेष बच्चों के लिए आधुनिक स्मार्ट क्लॉस का शुभारम्भ भी किया साथ ही 100 चिकित्सकी पलंग के साथ फिजीयोथैरेपी सेंटर उन्नय का अवलोकन किया।
विक्रमादित्य राष्ट्र विभूति सम्मान से अलंकृत हुए आचार्य बालकृष्ण

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में आचार्य बालकृष्ण को विक्रमादित्य राष्ट्र विभूति सम्मान से अलंकृत किया गया। इस गरिमामयी आयोजन में उज्जैन के विद्वत सभा में वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक एवं जन दक्षेस के संस्थापक-अध्यक्ष डॉ. वेद प्रताप वैदिक की अध्यक्षता में मोजूद पूर्व मंत्री पारस चन्द्र जैन, उद्योगपति पवन सिंघानिया, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डे, जखनी के जलयोद्धा उमाशंकर पाण्डे, मणीन्द्र जैन, कार्यकारी अध्यक्ष जैन इंटरनेशनल आर्गेनाईजेशन दिल्ली, पारस जैन, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष प्रकाश चित्तोड़ा आदि मौजूद थे।
आश्रम की भूमि को देखा
आचार्य बालकृष्ण ने सेवाधाम आश्रम की जमीनों को देखा और भविष्य में पतंजलि के साथ बड़ी योजना को मूर्तरूप देने का आश्वासन दिया। आश्रम के द्वार पर सद्गुरू बैण्ड से उनका पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और 28 राज्यों की वेशभूषा में सजे बच्चों ने अपना परिचय दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मन मोहा
मंच पर सेवाधाम आश्रम के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, दृष्टिबाधित भोली अग्रवाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, विशेष बच्चों ने भगवान विष्णु के दशावतार के नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया, अनाम प्रेम मुम्बई की मिताली प्रभूणे एवं स्पंदना तेली ने सरस्वती वंदना का गायन किया।
लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार तिल्लन रिछारिया, अनाम प्रेम की मिनल कातरनिकर एवं दिल्ली से पधारे श्री लोकेश शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। संस्थापक-संचालक सुधीर भाई ने सेवाधाम के बारे में संक्षिप्त परिचय प्रदान किया, आभार जलग्राम जखनी जलयोद्धा उमाशंकर पाण्डे ने माना।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *