Administration and police have tightened their belts to ensure safe completion of, There will be strict police vigil at every nook and corner Haridwar Makar Sankranti bath makar sankranti festival Slider States Uttarakhand

बड़ी खबर : मकर संक्रान्ति स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रशासन तथा पुलिस ने कसी कमर,चप्पे चप्पे पर पुलिस का रहेगा कड़ा पहरा, ड्रोन निगरानी में रहेगा पूरा मेला क्षेत्र। आखिर कितने जोन और सेक्टरों में बांटा ? Tap कर जाने 

Spread the love

*मेले में लगे फोर्स को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में किया गया ब्रीफ। 

*07जोन 17सेक्टरों में बांटा गया सम्पूर्ण मेला क्षेत्र। 

*सम्पूर्ण मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी रखी जाएगी नजर। 

 *प्रत्येक सेक्टर में  जोन प्रभारी को दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी। 

 *जोन एवं सेक्टर  प्रभारी 24 घंटे रहेंगे अपने-अपने क्षेत्र में राउंड पर, अधीनस्थों को देते रहेंगे आवश्यक दिशा निर्देश। 

 ( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

 हरिद्वार।   अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)  दीपेंद्र सिंह नेगी पुलिस अधीक्षक नगर ( नोडल अधिकारी मेला)   स्वतंत्र कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ऋषिकुल सभागार में लोहड़ी/ मकरसक्रांन्ति  स्नान पर्व हेतु नियुक्त फोर्स आदि को ब्रीफ किया गया।  

 ब्रीफ के दौरान बताया गया कि   स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखेंगे लाभप्रद सूचना से उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत कराएंगे, प्रत्येक जोन अधिकारी अन्य अधिकारीगण के साथ मिलकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे l इस मेले को सकुशल संपादन करने में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को आपसी समन्वय बनाते हुए निर्विघ्न संपन्न करना है हमें ड्यूटी पर नाम मात्र का खड़ा नहीं होना है हमें जिम्मेदारियां का निर्वहन करना है तथा जो असुविधा  हो रही है उसका समाधान ढूंढ कर व्यवस्था को दुरुस्त बनाना है l आवश्यक कार्य को छोड़कर किसी भी दशा में अनावश्यक बात विचार या मोबाइल का प्रयोग नहीं करना है छोटी सी लापरवाही कभी-कभी बड़ा रूप ले लेती है जिस हेतु  हमें अपने प्वाइंटों पर सतर्क रहना है l

ब्रीफिंग के दौरान प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा उपस्थित पुलिस बल को निम्नानुसार निर्देशित किया गया: –

1- विगत स्नानों में देखा गया कि लोहड़ी/ मकरसक्रांन्ति  स्नान पर अचानक से भीड़ बढ़ जाती हैं जिससे हमें पहले से ही छोटी बड़ी सभी तैयारी करके रहना है l

 2- प्रत्येक जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में वैकल्पिक मार्गों का भीड़ बढ़ने की दशा में उपयोग कर जनसंख्या के दबाव को नियंत्रित करेंगे। 

 3- प्रत्येक पॉइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मी का अपना विशेष महत्व है। थोड़ी सी भी लापरवाही से कोई भी समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का दृढ़ता एवं संयम के हाथ निर्वहन करेंगे।

4- मनसा देवी, चंडी देवी में ड्यूटी प्रभारी यह सुनिश्चित करेगे की श्रद्धालुगण कतार में ही आगे बढ़ें। भीड़ का दबाव बढ़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी देने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखेंगे। 

5- महिला घाट पर नियुक्त महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इस स्थान पर अधिक भीड़ की संभावनाएं रहती हैं क्योंकि प्रत्येक महिला एवं उसके परिजन उसी के आसपास रहते हैं। किसी को स्नान के लिए बहुत अधिक समय नहीं दिया जाए। महिला घाट से श्रद्धालुओं को लगातार बाहर  निकलते हुए उनके गंतव्य को भेजा जाएl 

 6-स्नान के दौरान  प्रत्येक कर्मी को सही समय पर अपने ड्यूटी पॉइंट पर आकर मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। 

7- स्नान के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं के डूबने की संभावनाएं बनी रहती हैं, घाटों पर नियुक्त जल पुलिस की टीमें लगातार मौजूद व सतर्क रहें जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। 

8- स्नान पर्व के पूर्व/दौरान हर की पैड़ी क्षेत्र से भिखारियों को हटाया जाए जिससे श्रद्धालुगण आसानी से आवागमन कर सकें।

9- स्नान पर्व के दौरान अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु बम निरोधक दस्ते/श्वान दल की टीमें नियुक्त की गई है। जो निरंतर गतिमान रहेगी तथा घाटों के संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व अपर रोड़ मेला क्षेत्र में चेकिंग करते रहेंगे।

10- क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण हेतु घुड़सवार पुलिस की दो टीमें नियुक्त की गई है। जो निरंतर गतिमान रहेगी।

11- राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु यातायात प्लान तैयार है उसका पूर्ण रूप से पालन करवाया जाए।

12- यातायात को सुचारू रूप से चलाए जाने हेतु पार्किंग का प्रयोग किया जाएगा साथ ही जो डायवर्जन बनाए गए हैं उन्हें बनाए गए यातायात प्लान के अनुसार लागू किया जाए, उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए l

13- स्नान पर्व समाप्ति तक जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कोई ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी अपने पॉइंट से बड़े वाहनों को नहीं छोड़ेंगे l

14- ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल वाहनों को सड़क के किनारे  किसी भी प्रकार से पार्क नहीं होने देंगे चाहे वह राष्ट्रीय राजमार्ग हो या अन्य मार्ग। सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग में भेजा जाए।

15- घाटों पर नियुक्त ड्यूटी प्रभारी प्रातः 2:00 बजे ही घाटों पर सो रहे श्रद्धालुओं को जगा कर घाटों को खाली करा दिया जाए।

16- समस्त कर्मचारीगण स्वच्छ वर्दी धारण करते हुए उच्च कोटि का अनुशासन बनाए रखेंगे।

17- कोई भी अधिकारी/कर्मचारीगण प्रतिस्थानी के आने से पूर्व अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। ड्यूटी पॉइंट छोड़ने से पूर्व अपने सेक्टर प्रभारी को अवश्य सूचित कराएंगे ।

18- प्रत्येक जोनल/ सेक्टर प्रभारी अपने-अपने जोन सेक्टर में नियुक्त पुलिस बल को भली-भांति ब्रीफ करना सुनिश्चित करेंगे। ड्यूटी से अनुपस्थित पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कंट्रोल रूम में नोट कराएंगे जिससे कि समय रहते हुए उसकी बदली मेला सेल से भेजी जा सके। 

19- जॉन/ सेक्टर प्रभारी/ सेक्टर मजिस्ट्रेट आपस में समन्वय बनाते हुए लाभप्रद सूचनाओं का समय-समय पर आदान प्रदान करते रहेंगे। सभी प्रभारी महत्वपूर्ण नंबरों का आपस में आदान-प्रदान कर लें।

20-सभी लोग श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार बनाए रखेंगे, ड्यूटी के दौरान अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग कदापि नहीं करेंगे l

21- घाटों पर श्रद्धालुओं को अनावश्यक न बैठने दिया जाए। स्नान के बाद तुरंत उन्हें घाटों से बाहर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जाए|

22- स्नान पर्व के दौरान आकस्मिकता के दृष्टिगत बनाई गई SOP की जानकारी सभी को होनी आवश्यक है। हमें पता होना चाहिए की हमें क्या करना है और क्या नहीं।

23- हर की पेडी एवं अन्य घाटों पर पर्याप्त मात्रा में रस्सा एवं डिवाइडर रखे जाएं जिससे भीड़ बढ़ने पर उनका प्रयोग करते हुए भीड़ को नियंत्रित और डायवर्ट किया जा सके।

 24- हर रूट पर टो वाहन नियुक्त किया जाए जिससे कि जाम की स्थिति आने पर खराब वाहन को तत्काल अन्यत्र शिफ्ट किया जा सके।

 25-महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर मेडिकल वाहन स्टाफ सहित नियुक्त होने चाहिए जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर मौके पर ही श्रद्धालुओं को उपचार मिल सके।

26-ड्यूटी के दौरान शालीन परंतु दृढ़ रहना है तथा श्रद्धालुओं  को उनके गंतव्य हेतु अपने-अपने प्वाइंटों से आगमन एवं प्रस्थान करना हैl

27-  विशेष परिस्थितियों के लिए रिजर्व फोर्स की व्यवस्था की गई है और जिसको आवश्यकतानुसार प्रयोग में लाया जाएगा।

 28-कंट्रोल रूम प्रभारी भीड़ के आकलन हेतु बॉर्डर के जनपदों से वाहनों का आकलन करते हुए मेला कंट्रोल एवं यातायात प्रभारी को तत्काल सूचित कराएंगे जिससे कि आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जा सके l

इस अवसर पर एसडीएम सदर अजय बीर सिंह, एसडीएम भगवानपुर  जितेंद्र कुमार, सिटी मैजिस्ट्रेट  रविंद्र जुवांठा समस्त जोनल/ सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक सेक्टर मैजिस्ट्रेट एवं पुलिस प्रशासन कै अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*स्नान में नियुक्त पुलिस बल का विवरण

*पुलिस उपाधीक्षक*-07

*निरीक्षक*-11,

*उ0नि0 /म0 उ0नि0 / अ0उ0नि0-* 203,

*हे0का0/कानि0/म0कानि0*-

304,

*पीएसी/आई०आर०बी०

05 कम्पनी, 01 प्लाटून, 01 सैक्शन,

*घुडसवार पुलिस बल -*

02 टीम,

*बम निरोधक दस्त* -03 टीम,

*ए0टी0एस0*-02 टीम

*जल पुलिस /गोताखोर*- 04 टीम,

*यातायात पुलिस*- उ०नि०-

06, हे0का0-09, का0-371     

==================हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें========================
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे  व्हाट्सअप  चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है। Follow the News 1 Hindustan channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4ttAp1HspyvrCzv838   

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram,Telegram पर आप फॉलो कर सकते है। ==================सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें। Stay Safe , Stay Healthy================

COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *