* मुख्य मार्गों और सभी चौराहों का निरीक्षण किया गया।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। कुंभ मेला–2027 को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है।
मेलाधिकारी सोनिका के नेतृत्व में अपर मेलाधिकारी, नगर आयुक्त, लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस व यातायात टीम ने जटवाड़ा पुल से पुराने नीतिपास मार्ग का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों—दुर्गा चौक, आर्यनगर चौक, रानीपुर मोड़, शिवमूर्ति चौक और वाल्मीकि चौक—के सौंदर्यीकरण और यातायात के हिसाब से जियोमैट्रिक सुधार कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए गए। शहर में पार्किंग की समस्या दूर करने के लिए अपर रोड पर पोस्ट ऑफिस के पास दोपहिया वाहनों की मल्टी लेवल पार्किंग तथा मायापुर में नगरपालिका भूमि पर नई पार्किंग विकसित करने का निर्णय लिया गया।
बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के सामने लगी रेहड़ियों को व्यवस्थित स्थान देने तथा मार्ग पर सफेद पट्टी चिन्हित कराने के निर्देश नगर निगम को मिले। वहीं जीरो जोन की गलियों के सौंदर्यीकरण और जटवाड़ा पुल के पास अपर कैनाल पर नए घाट के निर्माण हेतु सिंचाई विभाग को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। कुंभ–2027 से पहले हरिद्वार के स्वरूप को निखारने की दिशा में यह निरीक्षण बेहद अहम माना जा रहा है।




