CM Dhami disaster affected area gave instructions ground inspection Kotdwar Pauri Gardhwal provide necessary facilities to the affected people Slider States Uttarakhand

बड़ी खबर : CM पुष्कर सिंह धामी ने किया कोटद्वार के आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण, प्रभावित लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।आखिर क्या और क्यों ? Tap कर जाने

Spread the love

*कुंभीचौड़ _रतनपुर को जोड़ने वाले गाड़ीघाट के क्षतिग्रस्त एप्रोच मार्ग तथा मालन नदी के हल्दुखाता_ किशनपुर _सिगड्डी वैकल्पिक मार्ग का  किया गया स्थलीय  निरीक्षण।
*आपदाग्रस्त क्षेत्र में बाधित हुई सड़क कनेक्टिविटी को युद्ध स्तर पर बहाल करने तथा प्रभावित लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
कोटद्वार।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्थानीय विधायक कोटद्वार तथा विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के साथ कोटद्वार में आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया।गाड़ीघाटी में कुंभीचौड – रतनपुर को जाने वाले एप्रोच मार्ग पर तेजी से कार्य करने को कहा तथा  मालन नदी पर हल्दूखाता – किशनपुर – सिगड्डी मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल  कनेक्टिविटी को बहाल करने के  निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर बाधित हुई सड़क कनेक्टिविटी को  युद्ध स्तर पर बहाल करने को कहा। विभिन्न स्थानों पर आपदा से प्रभावित हुए लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जलभराव  वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी को दुरुस्त करें तथा वहां पर आवश्यकता के अनुसार फागिंग _चूना छिड़काव करवाना सुनिश्चित करें।उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुई विभिन्न प्रकार की क्षति का व्यापक रूप से आकलन करने के भी निर्देश दिए।    

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा पहला प्रयास  है कि राज्य में मानसूनी बरसात से जो चीजें अस्त व्यस्त हुई है उनको सामान्य करना है तथा जो लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं उनको प्राथमिक रूप से उनकी आवश्यकता के अनुरूप त्वरित सहायता और राहत प्रदान की जाय।   

तत्पश्चात  विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का त्वरित आकलन करते हुए इसके त्वरित सुधारीकरण के कदम उठाए जाने की बात कही।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण कर रही विधानसभा अध्यक्ष रितु  खंडूरी ने कहा कि मुख्यमंत्री  द्वारा आज स्वयं आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया गया है और शीघ्रता से सामान्य स्थिति बहाल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ.  आशीष चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर सुयाल, उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *