( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। देश की जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता और ‘PARI’ (People Against Rape in India) की संस्थापक योगिता भयाना ने अब इस केस की कमान संभाल ली है।
सरकार मौन क्यों है?- योगिता भयाना के तीखे सवाल
देहरादून पहुंची योगिता भयाना ने उर्मिला सनावर द्वारा किए गए सनसनीखेज खुलासों पर सरकार की चुप्पी को लेकर कड़े सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा:
CBI जांच की मांग: उर्मिला सनावर ने जिस ‘VIP’ के नाम का खुलासा किया है, उसकी सच्चाई जानने के लिए अब केवल सीबीआई जांच ही एकमात्र रास्ता है।
उर्मिला सनावर की गुमशुदगी: योगिता ने सवाल उठाया कि खुलासे करने वाली उर्मिला सनावर आखिर कहाँ हैं? उनके सोशल मीडिया अकाउंट क्यों फ्रीज किए गए? क्या सच बोलने वाली आवाज को दबाया जा रहा है?
सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी
योगिता भयाना वही शख्सियत हैं जिन्होंने निर्भया कांड और उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर जैसे रसूखदारों को सलाखों के पीछे पहुँचाया है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि:
“अगर सरकार इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाती और दोषियों को बचाती है, तो मैं अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगी।”
* क्या है नया विवाद?
सितंबर 2022 में हुई अंकिता की हत्या के मामले में हाल ही में उर्मिला सनावर ने एक वीडियो जारी कर उस ‘VIP’ के नाम का संकेत दिया है, जिसे ‘स्पेशल सर्विस’ देने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया गया था। योगिता भयाना का कहना है कि सत्ता के रसूख के पीछे छिपे असली गुनहगारों का बेनकाब होना जरूरी है।
जनता की आवाज
योगिता भयाना ने यहाँ तक कह दिया कि यदि सरकार कार्रवाई करने में असमर्थ है, तो मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।
क्या आपको लगता है कि अंकिता भंडारी केस की अब नए सिरे से CBI जांच होनी चाहिए?



