Crime Rudrapur Slider States Udhamsingh nagar Uttarakhand

बड़ी खबर : उत्तराखण्ड पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता 273 नशीले इंजेक्शन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार। आखिर कहा ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुद्रपुर। उधमसिंह नगर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता 273 नशीले इंजेक्शन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा ए0डी0टी0एफ0 टीम को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे। क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन परवेज अली के निर्देशन में ए०डी०टी०एफ उधम सिंह नगर की टीम द्वारा 19 फरवरी की रात्रि शिवनगर तिराहा ट्रा0 कैम्प के पास से सघन चैकिंग अभियान चलाकर दौराने चैकिंग क्रमश: 1- राजकुमार गंगवार उर्फ पुत्र अशोक गंगवार निवासी शिवनगर थाना ट्रा०कैम्प 2- सुरेश सागर पुत्र राम सिंह निवासी वार्ड न0-8 शिवनगर ट्रा0कैम्प ऊ०सिंह नगर को नशे के अलग-अलग मार्का के नशीले इन्जेक्शन मय मो0सा0 प्लसर विना नम्बर के गिरफ्तार किया गया। बरामदा कुल 273 माल की कीमत करीब 50 हजार रुपये आकी गई है। अभियुक्त राजकुमार गंगवार उर्फ शेरा द्वारा पूछताछ में बताया कि उनके गिरोह का सरगना खेडा रुद्रपुर निवासी किशन गंगवार पुत्र सत्यप्रकाश गंगवार है जो बहेडी व वरेली क्षेत्र से रोडवेज की बसों की माध्यम से नशीली दवाईयां व नशीले इन्जेक्शन भेजता है और वह लोग लोकल में उक्त नशीले इन्जेक्शन और दवाईयों को 800/- रुपये प्रति सेट के हिसाब से बेचते हैं। किशन गंगवार पूर्व में माह जुलाई 2021 से थाना रुद्रपुर के एक अभियोग में फरार चल रहा था जिस पर  पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेंद्रजीत सिंह द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा 19 फरवरी को (एस0ओ0जी) की मदद से उक्त किशन गंगवार को बरेली से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना ट्रा० कैम्प में ए0डी0टी0एफ प्रभारी उ0नि0 कमाल हसन की ओर से FIR NO- /22 धारा- 8/21/60NDPS ACT पंजीकृत कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- राजकुमार गंगवार उर्फ शेरा पुत्र अशोक गंगवार निवासी शिवनगर थाना ट्रा0कैम्प 2- सुरेश सागर पुत्र राम सिंह निवासी वार्ड न0-8 शिवनगर ट्रा0कैम्प ऊ0सिंह नगर

बरामद माल

1.Dizapam IP Injection-91

2.Buprinophine IP Injection-91

3.Pheniamine Maleate IP Injection-91कुल 273 नशीले इन्जेकशन कीमत करीब 50 हजार रुपये।

पुलिस टीम SOG

1. परवेज अली क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन रुद्रपुर

2.उपनिरीक्षक कमाल हसन ADTF

3.उ0नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी एस०ओ०जी०

4.कानि0 विनोद कन्याल5.कानि0 जरनैल सिंह6.कानि0 दीपक कठैत7.म0का0 कंचन चौधरी8.म0का0 अरुणा चन्दा

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *