Badi Khabar Dehradun Education Slider Uttarakhand

बड़ी खबर : उत्तराखण्ड में नौनिहालों के लिए स्कूल खुलेंगे या नहीं ,कैबिनेट में होगा फैसला। आखिर कब ? टैब कर जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

देहरादून।  उत्तराखण्ड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उत्तराखंड शिक्षा विभाग से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य 15 अप्रैल से प्राथमिक विद्यालय खोलने की क़बायत इन दिनों चल रही है। जिनमे कक्षा 1 से 05 तक की कक्षाएं शुरू होनी है।   सरकार व विभाग कोरोना महामारी की स्थिति देखकर ही आगे इसका निर्णय लेंगे। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 15 अप्रैल से प्राथमिक विद्यालय का शैक्षणिक सत्र शुरू किया जा सकता है। उत्तराखंड में नए शैक्षणिक सत्र के साथ प्राथमिक स्कूलों को खोलने का सरकार ने मन तो बना लिया है। हालांकि इसका आख़िरी फ़ैसला अगली कैबिनेट बैठक यानी 9 अप्रैल को लिया जाएगा।  

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि 15 अप्रैल से राज्य में कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय खोल दिए जाएंगे, हालांकि इस दौरान कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बागेश्वर जिले में बीते मंगलवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्री पांडे ने कहा कि इसके बाद भविष्य में जिस तरह की स्थिति बनेगी, उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालय तो पहले ही खोल दिए हैं। उन विद्यालयों में भी कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन भी सुचारू रहा और इन दिनों वार्षिक परीक्षाएं भी सुचारु चल रही हैं। पांडे ने कहा कि सामान्यतः अभी कोरोना ने बच्चों को गिरफ्त में नहीं लिया है। साथ ही उन्होंने चेताया कि कोरोना का खतरा अभी कम भी नहीं हुआ है, मंत्री ने कहा कि सभी लोग कोरोना के लिए प्रभावी एहतिहात बरतें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *