( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )देहरादून। PWD की कमान संभालते ही सचिव पंकज पांडे ने किया बड़ा आदेश, दीपक यादव को बनाया गया PWD का HOD, कहीं इस बार भी satpal maharaj बोल न दें कि ” मेरे अनुमोदन के बिना फर्जी डिजिटल सिगनेचर से बनाया गया यह HOD”, खैर आने वाले दिनों में अब देखना होगा की कैसी रहेगी पांडे-महाराज की ट्यूनिंग ।


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।





