(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून । कोरोना के कहर के बीच उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या ने पहली बार डबल सेंचुरी से चुके है । इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 7065 हो गई है। बृहस्पतिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 199 मरीजों का इजाफा हुआ है। वही आज 185 मरीज ठीक होने के साथ ही 3996 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस कुल 2955 हो गए है। आज मिले अल्मोड़ा 01 ,बागेष्वर 02 ,चमोली 06 ,चम्पावत 17 ,देहरादून 74 ,हरिद्वार 47 ,नैनीताल 26 ,पौड़ी 04 ,पिथौरागढ़ 09 ,रुद्रप्रयाग 03 , ऊधमसिंह नगर 03 और उत्तरकाशी में 07 मरीज मिले है। ज्यादा जानकारी के लिए देखे हेल्थ रिपोर्ट :-