Education Haridwar Slider Uttarakhand

हरिद्वार डीपीएस की दसवीं की छात्रा निष्ठा गर्ग ने हिंदी और साइंस में 100 में से 100 अंक हासिल किए। आखिर कौन है निष्ठा ? जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार ।
सीबीएसई की परीक्षा में डीपीएस ,रानीपुर , हरिद्वार की छात्रा निष्ठा गर्ग  ने अपने दसवीं क्लास में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अच्छी परफॉर्मेंस के साथ उतीर्ण की। जिसमें हिंदी विषय में 100 में से 100 और साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं और अन्य विषय में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा। निष्ठा गर्ग रानीपुर मोड़ हरिद्वार की रहने वाली है। सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट साथ ही निष्ठा गर्ग के 98 प्रतिशत अंकों से पास होने की खबर आई तो निष्ठा गर्ग  के ताऊ समाजसेवी ड्रॉ विशाल गर्ग , पिता विकास गर्ग ,चाचा विवेक गर्ग सहित अन्य परिजनों ने निष्ठा गर्ग  को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर निष्ठा गर्ग  के ताऊ समाजसेवी ड्रॉ विशाल गर्ग ने कहा की निष्ठा गर्ग ने  हाईस्कूल की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर अपनी ओर से बधाई प्रेषित की और आशीर्वाद दिया। उन्होनें कहा कि निष्ठा गर्ग ने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जो सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में अंक प्राप्त किए हैं, अपने स्कूल के साथ-साथ निष्ठा गर्ग ने अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। कि निष्ठा गर्ग आगे चलकर सिविल सर्विसेस के माध्यम से आई ए एस बन कर देश की सेवा करना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *